
ट्रक में कार घुसी, 3 युवकों की मौत, टैक्सी को काटकर निकाली गई बॉडी





ट्रक में कार घुसी, 3 युवकों की मौत, टैक्सी को काटकर निकाली गई बॉडी
श्रीगंगानगर जिले के जैतसर में बुधवार तड़के करीब 3 बजे एक ट्रक और कार में जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को एम्बुलेंस से श्रीगंगानगर के जिला हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। तेज रफ्तार कार पीछे से ट्रक में घुसी। हादसे में कार का आगे का हिस्सा पूरी तरह से खत्म हो गया। हादसा सूरतगढ़-अनूपगढ़ स्टेट हाईवे 94 पर गांव 5 जीबी पुलिया के पास हुआ। हादसे में कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। मृतकों के शव और घायलों को गाड़ी में से काटकर निकाला गया। हादसे की सूचना के बाद जैतसर थाना पुलिस मौके पर पहुंची।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |