कोटगेट और सांखला फाटक पर अंडरपास को लेकर आई ये बड़ी खबर

कोटगेट और सांखला फाटक पर अंडरपास को लेकर आई ये बड़ी खबर

कोटगेट और सांखला फाटक पर अंडरपास को लेकर आई ये बड़ी खबर

बीकानेर। कोटगेट और सांखला फाटक पर अंडरपास बनने का काम अब आसान होता जा रहा है। दो महीने पहले बीकानेर विकास प्राधिकरण ने जमीन अवाप्ति के लिए जो नोटिफिकेशन जारी किया था उसके बाद आमजन को 60 दिन आपत्ति दर्ज कराने के लिए दिए थे। 60 दिनों में 41 आपत्तियां बीडीए के पास पहुंची हैं। इसमें से करीब 10 आपत्तियां हैं जिनके जवाब बीडीए को तलाशने हैं लेकिन ज्यादातर आपत्तियां प्रशासन के नियंत्रण में हैं। अब इनका निस्तारण करने के साथ ही एक महीने के भीतर अवार्ड जारी करने की तैयारी है। दरअसल बीडीए अब जमीन अधिग्रहण (अवाप्ति) की प्रक्रिया में आ गया। दूसरी तरफ पीडब्ल्यूडी ने टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। बीडीए ने आपत्तियां दर्ज कराने का जो समय प्रभावित होने वाले लोगों को मौका दिया था वो अब खत्म हो गया है। 41 आपत्तियां दर्ज हुई हैं।

बीडीए इनको एक जुट करके अब इनके जवाब और निस्तारण में जुट गया है। माना जा रहा है कि ज्यादातर आपत्तियां ऐसी हैं जो आरओबी ना बनाने के लिए कह रही हैं। इसमें बीडीए के पास नियम है कि सरकार का जनहित में फैसला है। कुछ आपत्तियां हैं जिनको बीडीए सुनेगा और निस्तारित करेगा। इसके बाद अवार्ड जारी होगा। एक तरफ बीडीए अवार्ड करेगा तो दूसरी ओर पीडब्ल्यूडी ने भी अपनी तैयारियों को अंजाम देना शुरू कर दिया। कोटगेट के लिए 10 करोड़ और सांखला फाटक के लिए 25 करोड़ का टेंडर बनाया गया था। दोनों अंडर पास पर 35 करोड़ का खर्चा है।

सरकार भले ही कोटगेट-सांखला फाटक पर अंडर पास बनाने की तैयारी कर रही हो मगर बारिश के दिनों में अंडरपास में पानी भरने से रोकने का कोई प्रावधान नहीं होगा। बारिश के दिनों में अंडरपास में पानी भरेगा और जब तक पानी नहीं निकलेगा तब तक अंडरपास बंद रहेगा। आधे शहर से आने वाले बारिश के पानी को रोकने का कोई प्रावधान नहीं है। बारिश के बाद पंपिंग कर पानी निकालने का जरूर इंतजाम होगा मगर पानी निकलने तक अंडरपास पूरी तरह बंद रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |