
शहर की इस दुध की दुकान पर हुआ झगड़ा, चार जनों के आई चोटे





शहर की इस दुध की दुकान पर हुआ झगड़ा, चार जनों के आई चोटे
बीकानेर। शहर के कोतवाली थाना इलाके में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक एक दूध की दुकान पर कुछ लोगेां की मारपीटहो गई। कोतवाली थाने में एएसआई बाबूलाल ने बताया कि कोतवाली थाना इलाके के चूडी बाजार इलाके में एक दूध की दुकान पर आपसीरंजिश के चलते कुछ युवकों ने झगड़ा किया। झगड़े में दिनेश आचार्य, संजय आचार्य, राहुल आचार्य व निर्मल आचार्य के चोटे आई जिन्हें तुरंत पीबीएम अस्पताल लेकर गये। जहां उनको प्राथमिक उपचार दिया गया।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |