
खांसी की सिरप के बाद अब इस सिरप में मिली गड़बड़ी, हॉस्पिटल प्रशासन ने रोकी सप्लाई, दवाई के बैच को जांच के लिए भिजवाया





खांसी की सिरप के बाद अब इस सिरप में मिली गड़बड़ी, हॉस्पिटल प्रशासन ने रोकी सप्लाई, दवाई के बैच को जांच के लिए भिजवाया
जयपुर। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा योजना के तहत सप्लाई हो रही दवाइयों में मिल रही खामियां रूकने का नाम नहीं ले रही है। खांसी की सिरप पीने से बच्चों के बीमार होने और मरने के केस सामने आने के बाद अब पेट साफ करने वाली दवाई (लैक्टुलोज सॉल्युशन) में झिल्लीनुमा कुछ मिला है, जिसको देखते हुए उसकी मरीजों को सप्लाई रोक दी गई है।
जयपुर के राजकीय जयपुरिया हॉस्पिटल में मामला सामने आने के बाद अस्पताल प्रशासन ने दवाई के बैच को जांच के लिए भिजवाया है। मामले की जांच के लिए दो सदस्यों की एक कमेटी भी बनाई है।
हॉस्पिटल प्रशासन की ओर से बनाई जांच कमेटी में मुख्यमंत्री नि:शुल्क दवा योजना के मेडिकल ऑफिसर इंचार्ज डॉ. विनोद गुप्ता और जनरल मेडिसिन के डॉ. राजेन्द्र वर्मा को शामिल किया है।
पेट साफ करने वाली दवा में कुछ झिल्लीनुमा मिला
जानकारी के मुताबिक, हॉस्पिटल में जो स्टॉक इस सिरप का आया था, उसकी प्रारंभिक जांच की गई तो उसमें कुछ झिल्लीनुमा कुछ नजर आया। दवाई की शीशी खोलकर जब उसे ढक्कन में डाला तो उसमें झिल्ली बनी निकली।
पेट की दवा पीने से कोई मरीज बीमार नहीं
हालांकि, इस दवाई के पीने से अभी तक किसी मरीज के कोई शिकायत नहीं आई है। लेकिन हॉस्पिटल प्रशासन ने इस मामले को देखते हुए मंगलवार को इसकी सप्लाई को रोक दिया है। ये दवाई यूनीक्योर इंडिया लिमिटेड कंपनी की ओर से बनाई गई।

