
जिम में बाइक शोरूम-होटल के मालिक की गोली मारकर हत्या, फैली दहशत, रोहित गोदारा गैंग ने दी थी फिरौती की धमकी





जिम में बाइक शोरूम-होटल के मालिक की गोली मारकर हत्या, फैली दहशत, रोहित गोदारा गैंग ने दी थी फिरौती की धमकी
कुचामन। जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक बिजनेसमैन की गोली मारकर हत्या कर दी गई। डीडवाना-कुचामन जिले के कुचामन सिटी में हुई हत्या के बाद दहशत फैल गई है।
बिजनेसमैन रमेश रुलानिया को गोली मारने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया। घटना मंगलवार सुबह 5.40 बसे स्टेशन रोड इलाके की है।
जानकारी के अनुसार रमेश रुलानिया बाइक शोरूम और होटल के मालिक थे। उन्हें कुछ दिन पहले रोहित गोदारा गैंग से फिरौती की धमकी भी मिली थी।
रोहित गोदारा गैंग ने बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर फायरिंग की थी। बिजनेसमैन की मौत से गुस्साए लोगों ने शहर के बाजार बंद करा दिए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बिजनेसमैन रमेश रुलानिया डेली की तरह शिवाय जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। सुबह करीब 5.20 मिनट पर हमलावर फर्स्ट फ्लोर के जिम के हिस्से में घुसा था।
जिम में लगे सीसीटीवी फुटेज में वो एंट्री करते हुए नजर आ रहा है। इसके बाद उसने बिजनेसमैन की पहचान कर उन्हें गोली मार दी। जिम में मौजूद दूसरे लोग उन्हें हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां उन्हें डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया।
बिजनेसमैन रमेश रुलानिया समेत कई व्यापारियों को कुछ दिनों पहले रोहित गोदारा गैंग ने फिरौती की धमकी मिली थी। पुलिस को आशंका है कि यह हमला उसी धमकी से जुड़ा हो सकता है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमलावर को पकड़ने के लिए सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है। वहीं, सैकड़ों की संख्या में लोग आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग करते हुए थाने के बाहर धरने पर बैठ गए हैं।

