
बीकानेर : विधायक भाटी ने अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान का लिया जायजा





बीकानेर : विधायक भाटी ने अतिवृष्टि व ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान का लिया जायजा
बीकानेर। श्रीकोलायत विधायक अंशुमान सिंह भाटी ने आज विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों -भोम हेमसिंह, खिंची एवं राहड़ों की ढाणी, खारिया पातावतान, उदट तथा रामसिंहपुरा का दौरा कर ग्रामीणों के अभाव-अभियोग सुने और जनसमस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। भाटी का ग्राम भोम हेमसिंह पहुंचने पर ग्रामीणों ने माल्यार्पण कर आत्मीय स्वागत किया। विधायक ने ग्रामवासियों के साथ संवाद कर स्थानीय समस्याओं की जानकारी ली और शीघ्र समाधान का भरोसा दिया। इसके पश्चात वे खिंची व राहड़ों की ढाणी पहुंचे, जहां ग्रामीणों से मुलाकात कर क्षेत्र की मूलभूत सुविधाओं की समीक्षा की। ग्राम खारिया पातावतान में ग्रामीणों और जनप्रतिनिधियों ने पेयजल व सडक़ से जुड़ी समस्याएँ रखीं, जिनके त्वरित निस्तारण हेतु भाटी ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। ग्राम उदट पहुंचने पर ग्रामीणों द्वारा पेयजल संकट और पुराने जलहौद के क्षतिग्रस्त होने की समस्या बताई गई। इस पर विधायक भाटी ने कहा कि नए जलहौद के निर्माण हेतु प्रस्ताव भेजा जा चुका है, स्वीकृति मिलते ही कार्य आरंभ कर दिया जाएगा। इसके बाद विधायक नवीन स्वीकृत राजस्व ग्राम रामसिंहपुरा पहुंचे, जहाँ ग्रामीणों ने उन्हें ग्राम को राजस्व ग्राम का दर्जा दिलवाने के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भारी संख्या में ग्रामीणों ने विधायक भाटी का भव्य स्वागत कर अभिनंदन किया और मांग पत्र सौंपा। भाटी ने आवश्यक कार्रवाई का आश्वासन दिया। दौरे के अंत में विधायक भाटी ग्राम भोलासर पहुंचे, जहाँ उन्होंने कल रात हुई अतिवृष्टि और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को हुए भारी नुकसान का जायजा लिया। मौके पर मौजूद तहसीलदार, पटवारी एवं विभागीय अधिकारियों को उन्होंने निर्देश दिए कि फसलों के नुकसान का शीघ्र सर्वे कर प्रभावित किसानों को मुआवज़ा राशि प्रदान की जाए। इस दौरान विधायक के साथ दुर्गेश सोनी (सरपंच, खारिया), मनोहर सिंह (सरपंच, सियाणा), शिवसिंह (सरपंच प्रतिनिधि), ओम राजपुरोहित (सरपंच प्रतिनिधि, भानेका गांव), जयसिंह भाटी (हाडलां), नेमीचंद पंचारिया, मंगेज सिंह हाडलां, भंवर सिंह उदट सहित बिजली, पानी एवं शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

