
लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने बीकानेर के सेवानिवृत्त मेजर विशन प्रताप सिंह भदौरिया को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके असाधारण कार्य के लिए किया सम्मानित





लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने बीकानेर के सेवानिवृत्त मेजर विशन प्रताप सिंह भदौरिया को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके असाधारण कार्य के लिए किया सम्मानित
बीकानेर। महानिदेशक, लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ, पीवीएसएम, एवीएसएम ने आज कोणार्क कोर का दौरा किया और वहां की परिचालन तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान सेना कमांडर को रेगिस्तान कोर द्वारा एक आधुनिक, फुर्तीले, अनुकूली और आत्मनिर्भर भविष्य के लिए तैयार बल के निर्माण के लिए उठाए गए कदमों की विस्तृत जानकारी दी गई, जिसमें प्रौद्योगिकी अवशोषण पर विशेष जोर दिया गया। साथ ही, जोधपुर सैन्य स्टेशन में सैनिकों के जीवन की वत्ता में सुधार के लिए किए गए उपायों पर भी चर्चा हुई। इस अवसर पर एक भावनात्मक क्षण तब देखने को मिला जब लेफ्टिनेंट जनरल धीरज सेठ ने बीकानेर के गौरव, सेवानिवृत्त मेजर विशन प्रताप सिंह भदौरिया को ऑपरेशन सिंदूर के दौरान उनके असाधारण कार्य के लिए जीओसी-इन-सी कमेंडेशन कार्ड से सम्मानित किया। बीकानेर के निवासी होने के नाते मेजर भदौरिया का यह सम्मान पूरे शहर के लिए गर्व का विषय है, जो उनकी सेवानिवृत्ति के बाद भी राष्ट्र सेवा के प्रति समर्पण को दर्शाता है। सेना कमांडर ने ऑपरेशन सिंदूर के बाद उभरती परिचालन गतिशीलता के प्रति फुर्तीले और संवेदनशील बने रहने के लिए कोर की कोशिशों की सराहना की और सभी रैंकों से मिशन के लिए तैयार रहने का आह्वान किया। बीकानेर वासियों ने मेजर भदौरिया के इस सम्मान पर खुशी जताई और उनके भविष्य के सभी प्रयासों के लिए शुभकामनाएं दीं।

