त्योहारों की खुशियां लेकर बीकानेर पहुंचा किसना राजस्थान के बीकानेर में लॉन्च किया अपना तीसरा एक्सक्लूसिव शो रूम

त्योहारों की खुशियां लेकर बीकानेर पहुंचा किसना राजस्थान के बीकानेर में लॉन्च किया अपना तीसरा एक्सक्लूसिव शो रूम

त्योहारों की खुशियां लेकर बीकानेर पहुंचा किसना
राजस्थान के बीकानेर में लॉन्च किया अपना तीसरा एक्सक्लूसिव शो रूम
बीकानेर। किसना डायमंड एंड गोल्ड ज्वेलरी ने राजस्थान के बीकानेर में अपने तीसरे एक्सक्लूसिव शो रूम का भव्य उद्घाटन
बीकानेर के जेएनवी कॉलोनी में किया। इस अवसर पर हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।त्योहारों के इस खास मौके पर किसना अपने ग्राहकों के लिए शानदार ऑफर लेकर आया है। डायमंड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 75 प्रतिशत तक की छूट और गोल्ड ज्वेलरी के मेकिंग चार्ज पर 25 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है। इसके साथ ही आईसीआईसीआई बैंक के क्रेडिट और डेबिट कार्ड पर 5त्न का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। इसके अलावा, किसना शॉप एंड विन नाम से एक खास कैंपेन भी चला रहा है, जिसमें ग्राहक डायमंड और गोल्ड ज्वेलरी खरीदकर 1000 से ज्यादा स्कूटर और 200 से अधिक कारें जीतने का मौका पा सकते हैं।
हरि कृष्णा ग्रुप के फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर घनश्याम ढोलकिया ने कहा, बीकानेर हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बाजार है, जहाँ विकास की अपार संभावनाएँ हैं। त्योहारों का यह समय हमारे लिए अपनी मौजूदगी को और मजबूत करने तथा अधिक ग्राहकों से जुडऩे का सही अवसर है। यह कदम हमें हमारे विजऩ हर घर किसना के और करीब लाता है, क्योंकि हम भारत की हर महिला तक डायमंड ज्वेलरी को आसानी से पहुँचाने और उसे पसंदीदा बनाने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।
किसना के डायरेक्टर पराग शाह ने कहा, त्योहारों के इस मौसम में बीकानेर में हमारा लॉन्च हमें ग्राहकों के और करीब लाने का एक अवसर देता है, जहाँ हम किसना के भरोसे और पारदर्शिता के मूल्यों को साझा कर सकें। इस नए शो रूम के जरिए हमारा उद्देश्य ज्वेलरी शॉपिंग को ग्राहकों के त्योहारों के जश्न का एक आनंददायक हिस्सा बनाना है।
किसना के फ्रेंचाइज़ पार्टनर्स कमलेश कुमार नोहल और नरेंद्र कुमार खत्री ने कहा, त्योहारों के इस खास मौके पर बीकानेर में हमारे नए शो रूम के उद्घाटन के साथ, हम ग्राहकों को एक सहज और व्यक्तिगत अनुभव देने के लिए उत्साहित हैं। यह शो रूम त्योहारों की खुशियों को किसना के भरोसे और खूबसूरती से जोडऩे का प्रतीक है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |