
डॉ. नरेश गोयल श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत





डॉ. नरेश गोयल श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ (राष्ट्रीय) दिल्ली का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन परमपूज्य युगदृष्टा- युगसृष्टा आचार्य प्रवर श्री ज्ञानचंद जी महाराज साहब के पावन सानिध्य में अरिहंत भवन, न्यू भूपालपुरा, उदयपुर में आयोजित हुआ । राष्ट्रीय अधिवेशन के दौरान महासंघ को गतिशील बनाए रखने हेतु आगामी दो वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी के चुनाव संपन्न हुए।
सर्वसम्मति से हुए चुनाव में बीकानेर के वरिष्ठ समाज सेवी डॉ. नरेश गोयल को श्री अरिहंतमार्गी जैन महासंघ (राष्ट्रीय) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। उल्लेखनीय है कि डॉ. नरेश गोयल बीकानेर की विभिन्न सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हुए हैं, वे महावीर इंटरनेशनल के पूर्व अध्यक्ष और महावीर इंटरकॉन्टिनेंटल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन एवं सेवा आश्रम के वर्तमान अध्यक्ष का दायित्व संभाल रहे हैं। डॉ. नरेश गोयल के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने पर जैन समाज एवं विभिन्न क्षेत्र के लोगों ने प्रसन्नता व्यक्त की है।

