
पुजारी पर हमले करने वालों पर कड़ी कार्रवाही करने व कब्जे भूमि रोकने की मांग





पुजारी पर हमले करने वालों पर कड़ी कार्रवाही करने व कब्जे भूमि रोकने की मांग
बीकानेर। पुजारी सेवक महासंघ की ओर से महाजन में दर्ज प्रकरण में दोषियों पर कड़ी कार्रवाई और डोली भूमि पर अवैध कब्जों को रोकने एवं पुजारियों की सुरक्षा की मांग को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का ज्ञापन जिला कलेक्टर सौंपा है। प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष शिवचंद भोजक ने बताया कि 3 अक्टूबर को थाना महाजन क्षेत्र में अत्यंत गंभीर घटना हुई जिसकीरिपोर्ट एफआईआर नंबर 130/2025 के अंतर्गत दर्ज की गई है।इस घटना में परिवादी एवं चोटग्रस्त श्याम सुंदर पुत्र राधे गोविन्द, पुजारी पन्नालाल पर जानलेवा हमला कर गंभीर चोटें पहुंचाई।साथ ही मंदिर माफी/डोली भूमि पर अवैध कब्जा भी किया जा रहा है। इस प्रकार के प्रयास धार्मिक आस्था, सांस्कृतिक विरासतऔर समाज की गरिमा पर सीधा प्रहार हैं। उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रकरण में दोषी आरोपी एवं उसके सहयोगियों को तुरंतगिरफ्तार कर कठोर दंड देने की मांग की है। साथ ही मंदिर माफी/डोली भूमि पर हो रहे सभी अवैध कब्जों को तत्काल हटाने औरराजस्व अभिलेखों में दर्ज धार्मिक संपत्ति को सुरक्षित करने की भी मांग की है। उन्होंने कहा कि आरोपियों पर शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई तो समाज आंदोलन करेगा। ज्ञापन देने वालों में चन्द्रप्रकाश शर्मा, जेठमल सेवग, पं. पुरूषोत्तम भोजक, बादल सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

