
एमजीएसयू में किसान केसरी स्व. रामेश्वर डूडी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि





एमजीएसयू में किसान केसरी स्व. रामेश्वर डूडी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
खुलासा न्यूज़। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय बीकानेर में किसान केसरी स्व. रामेश्वर डूडी को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि आयोजन साथ ही विश्वविद्यालय के सभी शिक्षकगण , छात्र ने भी पुष्प अर्पित कर स्वर्गीय डूडी को श्रद्धांजलि दी पंकज चौधरी ने कहा कि डूडी केवल जाट समाज के नहीं बल्कि 36 कोम के सच्चे नेता थे उन्होंने हमेशा स्वच्छ राजनीति की और किसानों की आवाज बनकर मजबूती से खड़े रहे श्रद्धांजलि सभा में परीक्षा नियंत्रक राजाराम जी चोयल, बिट्ठल बिस्सा , अनिल छगानी,सीमा जैन , दुर्गा चौधरी , प्रभुदन चारण, मुरली गोदारा , अभिमन्यु जाखड़, जितेंद्र कसवा, रवींद्र गोदारा , श्रवण जाखड़ ,दीपक सारण, विपिन बिश्नोई , कनिष्क जाखड़ , नरेंद्र चौधरी , गोविंद कुलारिया सहित सभी विश्वविद्यालय के विद्यार्थी, मौजूद रहे

