
इस बार भी 9वीं-12वीं की अद्र्धवार्षिक परीक्षा राज्य स्तर पर होगी





इस बार भी 9वीं-12वीं की अद्र्धवार्षिक परीक्षा राज्य स्तर पर होगी
बीकानेर। राज्य के स्कूलों में शिक्षा सत्र 2025-26 में भी 9वीं से 12वीं कक्षा की अद्र्धवार्षिक तथा 9वीं और 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन राज्य स्तर पर होगा। माध्यमिक शिक्षा निदेशक सीताराम जाट ने इस संबंध में निर्देश जारी किए हैं।
दरअसल, राज्य के स्कूलों में शिविरा पंचांग के मुताबिक अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं 12 से 24 दिसंबर को प्रस्तावित हैं। शिक्षा निदेशक ने राज्य स्तरीय सम्मान परीक्षा सत्र 2025 -26 के तहत सात दिन के अंदर सभी निजी स्कूलों को पीएसपी पोर्टल पर विद्यार्थियों की संख्या अपडेट करने के निर्देश दिए हैं। मध्यावधि अवकाश से पहले सभी निजी स्कूलों को विद्यार्थियों की संख्या पीएसपी पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।
मध्यावधि अवकाश 13 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक रहेगा। विदित रहे कि शिक्षा विभाग ने पिछले साल 9वीं से 12वीं कक्षा की अद्र्धवार्षिक और 9वीं व 11वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं राज्य स्तर पर समान परीक्षा योजना के तहत एक ही समान पेपर व एक ही समान टाइम टेबल से करवाई थी।

