अब डीजे लगे वाहनों की खैर नहीं, बीकानेर पुलिस चलाएगी विशेष अभियान, करेगी यह कार्रवाई

अब डीजे लगे वाहनों की खैर नहीं, बीकानेर पुलिस चलाएगी विशेष अभियान, करेगी यह कार्रवाई

अब डीजे लगे वाहनों की खैर नहीं, बीकानेर पुलिस चलाएगी विशेष अभियान, करेगी यह कार्रवाई
बीकानेर। जिले में अब डीजे लगे वाहनों की खैर नहीं है। जिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जारी आदेशानुसार 6 अक्टूबर से 31 अक्टूबर 2025 तक डीजे लगे वाहनों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जाएगा। पुलिस अधीक्षक बीकानेर के आदेश के अनुसार महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज के निर्देशों के बाद यह निर्णय लिया गया है। आदेश में कहा गया है कि कई वाहन चालक एमवी एक्ट की धारा 52 का उल्लंघन करते हुए अपने वाहनों पर डीजे लगाकर अत्यधिक ध्वनि प्रदूषण फैलाते हैं। इससे न केवल यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है, बल्कि आमजन, बच्चे, बुजुर्ग और रोगियों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के दौरान ऐसे वाहनों से विवाद और झगड़े की स्थिति भी पैदा होती है।
अभियान में होगी ये कार्यवाही
डीजे लगे सभी वाहनों को जब्त किया जाएगा।
वाहनों के पंजीयन प्रमाण-पत्र निलंबित करवाने के लिए परिवहन विभाग को लिखा जाएगा।
न्यायालय से डीजे उपकरणों को लेकर उचित आदेश प्राप्त किए जाएंगे।
एसपी ने आदेश में स्पष्ट किया है कि अभियान की समाप्ति के बाद जिले में एक भी डीजे लगा वाहन सडक़ों पर नजर नहीं आना चाहिए।
सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि कार्रवाई की साप्ताहिक रिपोर्ट हर सोमवार को भेजें, जबकि पूरी अभियान की अंतिम रिपोर्ट एक नवंबर को पुलिस अधीक्षक कार्यालय की विविध शाखा में प्रस्तुत करें। आदेश की प्रतिलिपि अति. पुलिस अधीक्षक शहर-ग्रामीण, सभी वृत्ताधिकारी और पुलिस नियंत्रण कक्ष को भी भेजी गई है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |