
एसएमएस अस्पताल अग्निकांड : भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, इन अधिकारियों को पद से हटाया, चिकित्सा मंत्री बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा





एसएमएस अस्पताल अग्निकांड : भजनलाल सरकार का बड़ा एक्शन, इन अधिकारियों को पद से हटाया, चिकित्सा मंत्री बोले- दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा
जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में आग की घटना के मामले में राजस्थान सरकार ने तत्काल प्रभाव से सख्त कार्रवाई की है। एसएमएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. सुशील भाटी, ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक डॉ. अनुराग धाकड़ को पद से हटा दिया है। इसके अलावा अस्पताल में पदस्थापित अधिशाषी अभियंता मुकेश सिंघल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। साथ ही, फायर सेफ्टी के लिए नियोजित एजेंसी एसके इलेक्ट्रिक कम्पनी की निविदा निरस्त करते हुए उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं।
ट्रोमा सेंटर में आग की घटना के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रात को 3 बजे ही अस्पताल पहुंचकर घटना का जायजा लिया था और प्रकरण में सख्त कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए थे। मुख्यमंत्री के निर्देशों के बाद राज्य सरकार ने संबंधित अधिकारियों को पद से हटाने सहित निलंबन की कार्रवाई की है। राज्य सरकार ने सवाई मानसिंह अस्पताल में अधीक्षक का कार्यभार डॉ. मृणाल जोशी को एवं ट्रोमा सेंटर के अधीक्षक का कार्यभार डॉ. बीएल यादव को दिया है।
सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचे चिकित्सा मंत्री
इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने सोमवार को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि यह हादसा बेहद दुःखुद है। उन्होंने हादसे में मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की और परिजनों को यह आघात सहन करने की शक्ति देने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
जल्द जांच रिपोर्ट देने के निर्देश
चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने घटना स्थल पर जाकर वस्तु स्थिति का जायजा लिया और मामले की जांच के लिए गठित उच्च स्तरीय समिति के सदस्यों को सभी बिंदुओं पर गहन जांच कर शीघ्र रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल प्रशासन को क्षतिग्रस्त आईसीयू को जल्द से जल्द दुरूस्त करवाने और तब तक मरीजों को वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




