
जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण प्रभावित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी





जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के कारण प्रभावित रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी
बीकानेर। जयपुर स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य प्रगति पर है, जयपुर यार्ड में एयर कोनकोर्स फेज 1 व 2 का कार्य के पूर्ण हो जाने के कारण प्रभावित रेलसेवाऐं अब रीस्टोर की जा रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर संचालित निम्न रेलसेवाएं रीस्टोर रहेगी
रीस्टोर आंशिक रद्द रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 12467, जैसलमेर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 08.10.25 से 11.10.25 तक (04 ट्रिप) जैसलमेर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 12468, जयपुर-जैसलमेर रेलसेवा जो दिनांक 08.10.25 से 11.10.25 तक (04 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 12940, जयपुर-पुणे रेलसेवा जो दिनांक 11.10.25 को (01 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 12991, उदयपुर सिटी-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 08.10.25 को (01 ट्रिप) उदयपुर सिटी से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 12992, जयपुर- उदयपुर सिटी रेलसेवा जो दिनांक 08.10.25 को (01 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 22175, नागपुर-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 09.10.25 को (01 ट्रिप) नागपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 22176, जयपुर-नागपुर रेलसेवा जो दिनांक 10.10.25 को (01 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 51973, मथुरा-जयपुर रेलसेवा जो दिनांक 08.10.25 से 11.10.25 तक (04 ट्रिप) मथुरा से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 51974, जयपुर- मथुरा रेलसेवा जो दिनांक 08.10.25 से 11.10.25 तक (04 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 74861, जयपुर-चूरू रेलसेवा जो दिनांक 08.10.25 से 11.10.25 तक (04 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 04705, हनुमानगढ-जयपुर स्पेशल रेलसेवा दिनांक 08.10.25 से 11.10.25 तक (04 ट्रिप) हनुमानगढ से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 04706, जयपुर-हनुमानगढ स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 08.10.25 से 11.10.25 तक (04 ट्रिप) जयपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 04801, सीकर-जयपुर स्पेशल रेलसेवा जो दिनांक 08.10.25 से 11.10.25 तक (04 ट्रिप) सीकर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 12403/20403, प्रयागराज-लालगढ रेलसेवा जो दिनांक 07.10.25 से 10.10.25 तक (04 ट्रिप) प्रयागराज से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
गाडी संख्या 12404/20404, लालगढ- प्रयागराज रेलसेवा जो दिनांक 09.10.25 से 11.10.25 तक (04 ट्रिप) लालगढ से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।
रीस्टोर रेगुलेट रेलसेवाएं (प्रारम्भिक स्टेशन से)
गाडी संख्या 14854/14864/14866, जोधपुर-वाराणसी सिटी रेलसेवा जो दिनांक 09.10.25, 10.10.25 व 11.10.25 को जोधपुर से प्रस्थान करेगी वह अपने निर्धारित मार्ग व संचालन समय सारणी के अनुसार संचालित होगी।

