
अवैध शराब की सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने 2 युवकों को दबोचा





अवैध शराब की सप्लाई करने से पहले ही पुलिस ने 2 युवकों को दबोचा
बीकानेर। सोमवार को पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो युवकों को गिरफ्तार कर एक बोलेरो व 14 काटूर्न शराब जब्त की है। एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर ने बताया कि बीती रात करीब 12 बजे कितासर की ओर दल गश्त के लिए रवाना हुआ। उन्हें मोमासर से कुंतासर जाने वाले कच्चे मार्ग पर बोलेरो लेकर शराब बेचने जा रहें दो युवकों के बारे में सूचना मिली। टीम ने हैड कांस्टेबल संदीप कुमार को सूचना दी। संदीप कुमार उसी कच्चे मार्ग पर पहुंचे और सूचना सही पाई, उन्हें एक बोलेरो मोमासर की ओर जाती हुई दिखाई दी। पुलिस की गाड़ी देखकर बोलेरो चालक ने अपनी बोलेरो तेज गति से दौड़ा कर भागने का प्रयास किया। एएसआई सुरेश कुमार के जाप्ते ने सामने से गाड़ी को रूकवाया। पुलिस ने धीरदेसर बोलेरो में बैठे दो युवक कुंतासर निवासी श्रीकृष्ण पुत्र धन्नाराम जाट व भागूराम पुत्र नेमाराम नायक को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बोलेरो से 96 पव्वे ढोला मारू देशी सादा, 141 पव्वे ढोला मारू स्ट्रांग, 48 पव्वे देशी सादा मदिरा, 240 पव्वे व्हाइट वोदका सहित कुल 435 पव्वे देशी शराब और 36 बोतल बीयर रखें 14 कार्टून शराब बरामद की। कार्रवाई के दौरान एएसआई सुरेश कुमार गुर्जर, हैड कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल पुनीत कुमार, कृष्ण कुमार, अशोक कुमार, भागुराम सक्रिय रहें। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच एसआई मोहनलाल को दी है।

