
चोरों ने मचाया आतंक, फिर शहर के इस थाना इलाके में चोरी की वारदात को दिया अंजाम





चोरों ने मचाया आतंक, फिर शहर के इस थाना इलाके में चोरी की वारदात को दिया अंजाम
बीकानेर। शहर में पिछले काफी दिनों से चोरो ने आतंक मचा रखा है। आये दिन घरों में चोरी की वारदातों को अंजाम देते नजर आते है। प्रत्येक रात किसी न किसी थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात हो रही है, जिससे आमजन में भय का माहौल बना हुआ है। बढ़ती चोरी की वारदातों के चलते लोग असुरक्षित महसूस करने लगे है। अब व्यास कॉलोनी पुलिस थाना क्षेत्र में चोरी की वारदात होना सामने आया है। चोरी की यह वारदात 30 सितंबर और एक अक्टूबर की रात्रि में जयपुर रोड़ वैष्णों धाम के पीछे मकान में हुई।इस संबंध में जगदीश प्रसाद पुत्र रावताराम भादु ने पुलिस को रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया कि उसके घर के ताले टूटे हुए थे। घर में रखा एक लेपटॉप, 15 से 20 हजार रुपए नकदी, दो चांदी के सिक्के, कपड़े, स्कूल बैग व अन्य घरेलू सामान चोरी हो गया। परिवादी ने बताया कि 30 सितंबर व एक अक्टूबर की रात को किसी अज्ञात व्यक्ति ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।

