
ट्रॉमा सेंटर में हुआ झगड़ा, हादसे में युवक की मौत पर हुआ विवाद!





ट्रॉमा सेंटर में हुआ झगड़ा, हादसे में युवक की मौत पर हुआ विवाद!
बीकानेर। सडक़ हादसे में घायल व्यक्ति की ट्रॉमा सेंटर में मौत हो गई। इसी घटना में बीती रात को ट्रॉमा सेंटर में विवाद भी हुआ, लेकिन टॉमा सेंटर व पुलिस प्रशासन की तरफ से इस बात से इनकार किया जा रहा है। सूत्र बताते है कि कुछ लोग सडक़ हादसे में घायल युवक को ट्रॉमा सेंटर लेकर आए थे। जिनका ट्रॉमा सेंटर स्टाफ के साथ विवाद हो गया, यहां तक कि नौबत मारपीट तक आ गई। उसके बाद वो लोग शव को छोडक़र चले गए। हालांकि यह विवाद किस कारण हुआ, इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल पाई है। फिलहाल शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जा रहा है।
वहीं, ट्रॉमा सेंटर के सीएमओ डॉ. कपिल का कहना है कि विवाद जैसी कोई बात नहीं है, लेकिन सडक़ हादसे में एक घायल व्यक्ति को कुछ लोग लेकर आए थे, जो कौन थे, इसकी जानकारी नहीं है। घायल की जांचे करवाने के बाद उसकी मौत हो गई थी। उन लोगों से जब बॉडी मोर्चरी में शिफ्ट करवाने के लिए हस्ताक्षर करने का बोला तो वो लोग हॉस्पिटल से चले गए। लेकिन सूत्र बताते है कि विवाद हुआ था, जिसमें बात मारपीट तक पहुंच गई थी। यही कारण था कि वो लोग शव को छोडक़र चले गए थे।

