
बीकानेर की बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन — दोनों टीम पहुँची फाइनल में




बीकानेर की बालिकाओं का शानदार प्रदर्शन — दोनों टीम पहुँची फाइनल में
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पिछले दिनों बज्जू में आयोजित जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के बाद चयनित बीकानेर की बालिकाओं ने पूरे प्रदेश में शानदार प्रदर्शन किया है। 19 वर्ष वर्ग की टीम ने बालोतरा में जयपुर को हराकर फाइनल में जगह बनाई है, वहीं 17 वर्ष वर्ग की टीम ने बांसवाड़ा में उदयपुर को मात देकर फाइनल में प्रवेश किया है। यह पहला मौका है जब बीकानेर की बालिकाओं की दोनों टीम एक साथ फाइनल में पहुँची हैं। अब आज सोमवार को दोनों वर्गों के फाइनल मुकाबले खेले जाएंगे, और पूरे बीकानेर में बालिकाओं के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन को लेकर उत्साह का माहौल है।




