अगले 24 घंटे में ‘गिरेंगे ओले’, मौसम विभाग ने कर दी नई भविष्यवाणी

अगले 24 घंटे में ‘गिरेंगे ओले’, मौसम विभाग ने कर दी नई भविष्यवाणी

अगले 24 घंटे में ‘गिरेंगे ओले’, मौसम विभाग ने कर दी नई भविष्यवाणी

राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में चने के आकार के ओले गिरे। जिसके बाद मौसम विभाग ने आज अगले 24 घंटे में मेघगर्जन के साथ ओले गिरने, तेज आंधी के साथ भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिसमें अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और श्री-गंगानगर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। इसके अलावा बाकी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अन्नदाताओं को चिंतित कर देने वाला अलर्ट जारी किया है। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार सोमवार को शेखावाटी के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से ये परिस्थितियां बन रही है। केंद्र के अनुसार बारिश दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार की हवाओं के साथ होगी। इस संबंध में मौसम केंद्र ने सीकर जिले के लिए अलग से ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया है।

शेखावाटी व बीकानेर में ज्यादा असर
मौसम केंद्र के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर सोमवार को सबसे ज्यादा शेखावाटी व बीकानेर में ही रहने के आसार है। इस दौरान दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ कई इलाकों में मध्यम से तेज गति की बारिश होने की पूरी संभावना रहेगी।

बीकानेर में मौसम बदला, बारिश के चलते तापमान गिरा
बीकानेर में मौसम एक बार फिर बदल गया है। दो दिन पहले तक जहां तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पास पहुंच रहा था, वहीं सोमवार को सुबह पहले सर्द हवाओं का एहसास हुआ और बाद में तेज बारिश ने पूरे शहर को तरबतर कर दिया है। बादल इतनी गति से आगे बढ़ रहे थे कि कोई भी आसानी से देख सकता था। रात करीब बारह बजे आंधी शुरू हुई और इसके बाद हल्की बूंदाबांदी भी हुई। सुबह 6 बजे भी हल्की बूंदाबांदी थी। इसके बाद सर्द हवाओं ने एसी-कूलर बंद करने पर मजबूर कर दिया। सुबह साढ़े सात बजे बाद पहले हल्की रिमझिम बारिश हुई और आठ बजे तो झमाझम बारिश शुरू हो गई। रुक-रुककर तेज हाे रही बारिश के बाद सड़कों पर एक बार फिर पानी भर गया है।

 

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |