
सालासर जा रहे श्रद्धालुओं को वाहन ने मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत





सालासर जा रहे श्रद्धालुओं को वाहन ने मारी टक्कर, तीन युवकों की मौत
चूरू के सदर थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 52 पर एक वाहन की टक्कर से पद यात्रा करते हुए सालासर जा रहे तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पहुंची। पुलिस ने मृतकों के शव को राजकीय भरतिया अस्पताल में मोर्चरी में रखवाया। जबकि दो अन्य घायलों को निजी वाहन से भरतिया अस्पताल पहुंचाया। आपताकालीन वार्ड में दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद वाहन चालक मौके से भाग गया।
सदर थाना के एएसआई गिरधारीलाल सैनी ने बताया कि हादसे में हरियाणा के न्योली कला निवासी प्रीतमसिंह राजपूत (34), सुरेन्द्र जाट (32) और हिसार जिले के हांसी निवासी मनजीत जाट (30) की मौत हो गई। हादसे में चूरू जिले के गांव लंबोर छीपीयान के प्रशांत (19) और रतनपुरा के विकास (36) गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों गंभीर घायलों को राजकीय भरतिया अस्पताल से हायर सेंटर रेफर किया गया है। पुलिस ने तीनों मृतकों के शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए हैं। परिजनों को हादसे की जानकारी दे दी है।

