
राजस्थान में यहां तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, 6 अक्टूबर को 29 जिलों में अलर्ट जारी, रहें सावधान





राजस्थान में यहां तूफानी बारिश के साथ गिरे ओले, 6 अक्टूबर को 29 जिलों में अलर्ट जारी, रहें सावधान
जयपुर। राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर शुरू हो गया। प्रदेश के कई जिलों में आंधी-बारिश का दौर चला। श्रीगंगानगर में रविवार दोपहर तूफानी बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं हनुमानगढ़ में तेज बारिश हुई। इस दौरान आंधी चलने से फसलों को नुकसान हुआ। इसके अलावा झालावाड़ के इलाकों में तेज बारिश हुई।
मौसम विभाग ने सोमवार को जयपुर समेत 9 जिलों में तेज बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, 20 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम केद्र के अनुसार उत्तर भारत पर एक्टिव हुए वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम के असर से राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बारिश हो रही है।
मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बंगाल की खाड़ी में बने सिस्टम का असर अगले दो दिन रहेगा। 9 अक्टूबर से प्रदेश में मौसम साफ होने लगेगा और अगले एक सप्ताह तक मौसम साफ रहने की संभावना है।
इन जिलों अलर्ट जारी
मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार (6 अक्टूबर) को अलवर, जयपुर, झुंझुनूं, खैरथल-तिजारा, कोटपुतली-बहरोड़, सीकर, बीकानेर, चूरू, डीडवाना-कुचामन, हनुमानगढ़, नागौर और श्रीगंगानगर में बारिश के साथ ओले गिरने का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं अजमेर, बांसवाड़ा, बारां, ब्यावर, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, दौसा, डीग, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, राजसमंद, सलूम्बर, सवाईमाधोपुर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, जालोर, जोधपुर, पाली और फलोदी में येलो अलर्ट जारी किया है।
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में बारिश व ओले
श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ जिलों में रविवार को कई स्थानों पर तूफानी बारिश तो कहीं हल्की बारिश के साथ ओले गिरे हैं। मौसम में सुबह छह बजे के आसपास अचानक बदलाव आया। तेज हवा के साथ आसमान पर काली घटाएं छा गई। श्रीगंगानगर जिले की सूरतगढ़ तहसील के गांव सिद्धूवाला व इसके आसपास बारिश के साथ ओले गिरे। वहीं हनुमानगढ़ जिले के गांव फेफाना के आसपास तूफानी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ। इस जिले के गांव टिब्बी व डबली राठान से भी बारिश के समाचार मिले हैं।
हनुमानगढ़ टाउन के निकटवर्ती ग्राम मोहनमगरिया और आसपास के गांवों में तूफानी बारिश, ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान होने की सूचना है। पूर्व सरपंच इंद्रजीत शर्मा ने नुकसान की एवज में सरकार से मुआवजा देने की मांग की है।कृषि विभाग के सहायक निदेशक बलकरण सिंह के अनुसार बरसात से कपास की गुणवत्ता प्रभावित हो सकती है।

