बिहार चुनाव में अशोक गहलोत सहित राजस्थान कांग्रेस के इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बिहार चुनाव में अशोक गहलोत सहित राजस्थान कांग्रेस के इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

बिहार चुनाव में अशोक गहलोत सहित राजस्थान कांग्रेस के इन नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

जयपुर। कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनावों के लिए पूर्व सीएम अशोक गहलोत को सीनियर ऑब्जर्वर बनाया है। गहलोत के साथ छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल और लोकसभा में पूर्व नेता प्रतिपक्ष रहे अधीर रंजन चौधरी को भी सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी है।

गहलोत सहित तीनों नेता बिहार विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों पर रायशुमारी से लेकर चुनाव प्रचार और रिजल्ट तक निगरानी रखेंगे और हाईकमान को रिपोर्ट देंगे।

विधानसभा चुनावों में उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने के ​लिए 41 जिला पर्यवेक्षक लगाए हैं, राजस्थान के चार विधायकों सहित आठ नेताओं को जिला पर्यवेक्षक की जिम्मेदारी दी गई है।

राजस्थान के आठ नेताओं को बनाया जिला ऑब्जर्वर

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और बायतू विधायक हरीश चौधरी, विधायक अशोक चांदना, रफीक खान, अभिमन्यू पूनिया, पूर्व मंत्री रामलाल जाट, जोधपुर से लोकसभा उम्मीदवार रहे करण सिंह उचियारड़ा, जयपुर ग्रामीण से लोकसभा उम्मीदवार अनिल चौपड़ा और कांग्रेस नेता दिनेश गुर्जर को जिला ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी गई है।

जिला ऑब्जर्वर बनाए गए नेता उम्मीदवारों पर रायशुमारी करेंगे

जिला ऑब्जर्वर बनाए गए नेताओं को तत्काल काम पर लगना होगा। इन नेताओं को जिलों में जाकर कांग्रेस उम्मीदवारों के चयन के लिए कार्यकर्ताओं की राय लेकर उम्मीदवारों का पैनल तैयार करने का टास्क दिया है। उम्मीदवारों के चयन के लिए रायशुमारी करने के बाद पैनल हाईकमान को भेजेंगे।

गहलोत पहले भी कई राज्यों में सीनियर ऑब्जर्वर रहे

गहलोत को पहले भी कई बार अलग अलग राज्यों में सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी जाती रही है। गुजरात , पंजाब और हरियाणा विधानसभा चुनावों में गहलोत को कांग्रेस ने सीनियर ऑब्जर्वर की जिम्मेदारी दी थी।

गहलोत के बिहार कांग्रेस के नेताओं के अलावा सहयोगी दलों के नेताओं के साथ अच्छे रिश्ते हैं। लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी से लेकर आरजेडी के नेताओं से गहलोत के अच्छे रिश्ते हैं।

गहलोत को लंबे समय बाद संगठन के स्तर से विधानसभा चुनावों में काम करने की जिम्मेदारी मिली है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |