अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण सम्मेलन 20 दिसंबर को..बीकानेर सारस्वत समाज को दिया आमंत्रण, बताई रुपरेखा…

अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण सम्मेलन 20 दिसंबर को..बीकानेर सारस्वत समाज को दिया आमंत्रण, बताई रुपरेखा…

अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण सम्मेलन 20 दिसंबर को..बीकानेर सारस्वत समाज को दिया आमंत्रण, बताई रुपरेखा…

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। अखिल विश्व सारस्वत ब्राह्मण समाज का दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय महासम्मेलन पश्चिम राजस्थान स्थित मारवाड़ इंटरनेशनल सेंटर, जोधपुर में दिनांक 20 व 21 दिसंबर को आयोजित किया जायेगा।

बीकानेर कार्यक्रम प्रभारी पंकज औझा ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन 20 व 21 दिसंबर को जोधपुर में आयोजित किया जा रहा है। जिसमें 15 देशों के प्रतिनिधियों सहित सम्पूर्ण भारतवर्ष के कौने कौने से सारस्वत ब्राह्मण भाग लेंगें। इसी कड़ी में बीकानेर जिला के सारस्वत ब्राह्मण समाज को महासम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए एक सभा का आयोजन शनिवार को रोडवेज बस स्टेंड के सामने स्थित शगुन पैलेस में किया गया।

बीकानेर सारस्वत ब्राह्मण समाज सभा की अध्यक्षता श्रीडूंगरगढ विधायक श्री ताराचंद जी सारस्वत ने की तथा संचालन देवेन्द्र सारस्वत ने किया। सभा का शुभारंभ मुख्य अतिथि जोधपुर पूर्व महापौर व अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन के मुख्य संयोजक घनश्याम औझा, विशिष्ट अतिथि महासम्मेलन वित्त समिति प्रमुख एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत जोधपुर, अमेरिकन ड्यूस बैंक डायरेक्टर पंकज औझा,

महासम्मेलन समन्वयक एडवोकेट कैलाश सारस्वत, पार्षद मोहित औझा, वरिष्ठ नेता प्रभुदयाल सारस्वत, सारस्वत कुण्डीय समाज अग्रणी महासमिति राष्ट्रीय अध्यक्ष सत्यनारायण भारद्वाज तथा सागरमल सारस्वत द्वारा भगवान परशुराम के तैलचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया।

महासम्मेलन मुख्य संयोजक घनश्याम औझा द्वारा दिसम्बर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सारस्वत ब्राह्मण महासम्मेलन की रुपरेखाए कार्ययोजना तथा व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी देते हुए बीकानेर ब्राह्मण समाज को पीले चावल देकर भावभरा आमंत्रण दिया। महासम्मेलन वित्त समिति प्रमुख एडवोकेट हस्तीमल सारस्वत ने संबोधित करते हुए कहा कि यह महासम्मेलन न केवल सामाजिक और आध्यात्मिक रुप से महत्वपूर्ण होगा बल्कि पश्चिमी राजस्थान को भी वैश्विक मंच पर प्रस्तुत करने का सुनहरा अवसर प्रदान करेगा। महासम्मेलन समन्वयक एडवोकेट कैलाश सारस्वत ने बताया कि महासम्मेलन में पश्चिमी राजस्थान के सांस्कृतिक एवं धार्मिक स्थलों को विशेष रूप से प्रदर्शित किया जायेगा जिससे स्थानीय पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा तथा अतिथि देवो भव की भारतीय सनातन परम्परा का वैश्विक प्रचार होगा।

महासम्मेलन मीडिया प्रभारी रामदेव ओझा सारस्वत ने पीपीटी स्क्रीन प्रजेंटेशन के माध्यम से महासम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला। सभा को वरिष्ठ नेता एवं समाजसेवी प्रभुदयाल सारस्वत, पंकज औझा, मुकेश औझा, राजेश सारस्वत, कैलाश औझा, नटवर भंडिया तथा कन्हैयालाल सारस्वत शेरेरां ने संबोधित किया। स्वागत भाषण धनसुख तावनियां ने दिया वहीं धन्यवाद ज्ञापन मुकेश औझा द्वारा दिया गया।

15 देशों से शिरकत करेंगे सारस्वत प्रतिनिधि

अमेरिका ड्यूस बैंक डायरेक्टर पंकज औझा ने बताया कि अभी तक प्राप्त पंजीयन स्वीकृति के अनुसार अमेरिका, कनाडा, जर्मनी, फ्रांस, इटली, ब्रिटेन, आस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, चाइना, रसिया, नेपाल सहित 15 देशों से सारस्वत ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि महासम्मेलन में प्रतिभागिता निभायेंगें।

महासम्मेलन में विशेष व्यंजन मिलेट से होगी आवभगत

श्रीडूंगरगढ विधायक ताराचंद सारस्वत ने बताया कि महासम्मेलन आयोजन दो दिवसीय होगा जिसमें मिलेट्स श्रीअन्न से बने विशेष व्यंजन से बने पारंपरिक और पौष्टिक व्यंजन अतिथियों को परोसे जायेंगें।

महासम्मेलन में आकर्षण का केंद्र होंगें विभिन्न सेमिनार

महासम्मेलन के दौरान होने वाले सेमिनार मुख्य आकर्षण का केंद्र होंगें जिनमें सारस्वत गौरव ग्रंथ, सारस्वत ग्लोबल एक्सपो, कौशल विकास, सारस्वत स्टार्टअप एंड बिजनेस नेटवर्क, सारस्वत शिक्षा मिशन, ग्रीन अभियान, कुलदेवी मंडपम प्रमुख है। महासम्मेलन में विश्वभर के प्रतिष्ठित व्यक्तित्व भी विशेष रुप से आमंत्रित किये गये है जिन्होंने राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर समाज का गौरव बढ़ाया है।

विशेष स्वागत अभिनंदन

एचएसबीसी बैंक वाइस प्रेसीडेंट ललित नारायण औझा का बीकानेर पधारने पर साफा पहनाकर विशेष स्वागत अभिनंदन किया गया। इससे पूर्व मंचासीन अतिथियों का स्वागत साफा एवं अंगवस्त्र पहनाकर किया गया जिसमें विप्र फाउंडेशन

प्रदेशाध्यक्ष धनसुख तावनियां, जेपी ब्रोकर्स जयप्रकाश सारस्वत, शांतिलाल औझा, जुगल सारस्वत, सारस्वत छात्रावास अध्यक्ष गोपीकिशन औझा, सारस्वत महासभा प्रदेश महामंत्री देवेन्द्र सारस्वत, राजस्थान ब्राह्मण महासभा देहात जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा राजेरां, गौसेवक धर्मेंद्र सारस्वत, रक्तमित्र घनश्याम औझा, वाइस प्रेसीडेंट ललित नारायण औझा, नापासर नगरपालिका चैयरमैन रतिराम तावनियां, सुनील तावनियां, भगवानदेव सारस्वत, बलदेव राज औझईया, डॉ कपिल सारस्वत, प्राचार्य महावीर सारस्वत, राजेश सारस्वत श्रीडूंगरगढ, बद्रीप्रसाद प्रसाद तावणिया तथा प्रदीप सारस्वत प्रमुख थे। बीकानेर जिले से बड़ी संख्या में सारस्वत ब्राह्मण समाज के गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |