[t4b-ticker]

बीछवाल मंडल में ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

बीछवाल मंडल में ‘आत्मनिर्भर भारत’ विषय पर कार्यशाला आयोजित

खुलासा न्यूज़। बिछवाल मण्डल में ठाकुरजी मन्दिर बदरासर मे आत्मनिर्भर भारत की कार्यशाला रखी गई। जिसकी अध्यक्षता बीछवाल मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणराम कुम्हार ने की । आत्मनिर्भर भारत की कार्यशाला मे मुख्य वक्ता प्रदेशउपाध्यक्ष महावीरसिह चारण ओबीसी मोर्चा राजस्थान रहे । मुख्य वक्ता ने बताया की सभी लोगो को स्वदेशी वस्तुऐ खरीदना व काम लेना हे जिससे अपना देश मजबूत होगा व आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। मण्डल अध्यक्ष लक्ष्मणराम कुम्हार ने सभी कार्यकर्ताओ को देश मे बनी वस्तुए खरीदने व देश मे बने सामान को काम लेने की इजाजत दी ।कार्यशाला मे उपस्थित पूर्व मण्डल अध्यक्ष भवानीसिह बदरासर, मण्डल महामंत्री सज्जनसिह खींची , मण्डल उपाध्यक्ष मदनसिह मेहरासर, भुराराम मेगवाल भरूपावा, मदनलाल नायक, श्यामसिह बडगुजर, शर्मा,मदनलाल कुम्हार, मोहनसिह खींची, बलराम मूण्ड, पवन गर्ग, लोकेश बोहरा, जगदीश तिवाडी, महावीर प्रसाद, अखेसिह पंवार ईत्यादि गणमान्य  उपस्थित  रहे ।

Join Whatsapp