दीपावली पर “खाओसा” लाया है कौम्बो गिफ्ट पैक,मिठाई-नमकीन के कई तरह के आइटम, जीएसटी छूट से वाजिब हुए दाम

दीपावली पर “खाओसा” लाया है कौम्बो गिफ्ट पैक,मिठाई-नमकीन के कई तरह के आइटम, जीएसटी छूट से वाजिब हुए दाम

दीपावली पर “खाओसा” लाया है कौम्बो गिफ्ट पैक,*मिठाई-नमकीन के कई तरह के आइटम, *जीएसटी छूट से वाजिब हुए दाम

खुलासा न्यूज़।, बीकानेर, 3 अक्टूबर। दीपावली का पर्व अब ज्यादा दूर नहीं है। शहर में त्योहार की रौनक शुरू हो रही है। दीपावली पर मेहमानों को मिठाई और नमकीन के गिफ्ट पैक देने की परम्परा रही है। इसी को देखते हुए खाओसा इस बार नए आइटम, कई तरह की वैरायटियों में विशेष तरह के गिफ्ट पैक लेकर आया है। यह दीवाली आप खाओसा के ड्राई फ्रुट, चॉकलेट गिफ्ट पैक के साथ मनाए। साथ ही जीएसटी में मिली छूट का फायदा भी पाए। खाओसा के निदेशक योगेश रावत ने बताया कि इस बार ग्राहकों को मिठाई-नमकीन से लेकर हर प्रकार के आइटम वाजिब दामों में मिलेंगे, इसकी वजह है कि सरकार की ओर से जीएसटी में की गई छूट है। इसके चलते ग्राहकों को काफी राहत मिलेगी।

अन्य शहरों से भी मंगवाए विशेष गिफ्ट पैक

योगेश रावत के अनुसार इस दीपावली पर कई तरह के गिफ्ट पैक दूसरे शहरों से भी तैयार करवा कर मंगवाए गए हैं। इसमें कई ऐसे आइटम है, जो खाओसा में पहली बार देखने को मिलेंगे। खास त्योहार को और खास बनाने लिए ही कई तरह के फैन्सी गिफ्ट पैक, मिठाई-नमकीन की अलग-अलग वैरायटियों का कौम्बो पैक गिफ्ट आइटम भी तैयार कराए गए है। खाओसा के आइटम पोष्टिकता से भरपूर है। उच्च गुणवत्ता और स्वाद का विशेष ध्यान रखा गया है। खासकर मिठाइयों में देशी घी, मैदा और मावा की गुणवत्ता परखने के बाद ही मिठाइयां तैयार की जाती है।

इस बार मुखवास (माउथ फ्रेशनर) के आइटम विशेष...

खाओसा ने इस बार ग्राहकों के लिए मिठाई-नमकीन की दर्जनों वैरायटियों के साथ ही मुखवास के कई आइटम तैयार किए है, जो वेहद स्वादिष्ट भी है। इसमें मुख्यतौर पर खट्‌टी-मीठी हिंग बटी, मद्रासी सौंफ, लेमन की गोलियां सहित कई तरह के स्वाद मिलेंगे।

घी और छैने की मिठाइयों की वृहद रेंज…

खाआयो के भुट्‌टा चौराह स्थित आउटलेट खंडेलवाल मिष्ठान भंडार, जयपुर रोड पर स्थित प्रतिष्ठनों पर इस दीपावली पर आपको देशी घी की मिठाइयों की वृहद रेंज मिलेंगे। साथ ही कई तरह के नमकीन भी उपलब्ध रहेगी।
योगेश जी रावत के अनुसार देशी घी से निर्मित घेवर, रबड़ी घेवर, फीणी, गुलाब जामुन, पनीर जलेबी, केशर जलेबी, इमरती, बेसन की चक्की, दिलखुशाल, मोतीपाक, गौंद पाक, पंधारी लड्‌डू, बूंदी के लड्‌डू, बालूशाही, बालूशाही पेठा, सहित घी से निर्मित कई तरह के आइटम यहां मिलेंगे। इसमें गुंजियां, गुड़ शक्करपारा विशेष तौर से तैयार किए गए हैं। वहीं मावे से निर्मित केशर पेठा, पेड़ा, बरफी, कलाकंद, मिल्क केक सहित आइटमों की विशेष रेंज है।
खाओसा ब्रांड की छैने से निर्मित मिठाइयां ग्राहकों को लुभा रही है। यहां पर राजभोग, रसमलाई, मलाई पान, मलाई से निर्मित कई तरह के आइटम, काजू निर्मित मिठाइयां, काजू रोल, काजू बरफी, बादाम बरफी के साथ ही बंगाली मिठाइयों की भी कई तरह की वैरायटी ग्राहकों के लिए उपलब्ध है।

कुकीज और शुगर फ्री मिठाइयां

खाओसा में इस बार कुकीज की एक से बढ़कर एक वैरायटी उपलब्ध है। साथ ही शुगर के मरीजों के लिए स्पेशल मिठाइयां, बनाई जा रही है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |