
निजी विद्यालयों ने नहीं माना सरकारी आदेश तो होगी कार्यवाही स्कूली बच्चों के हुई बल्ले-बल्ले, दीपावली अवकाश मिलेगा इतने दिनों का





निजी विद्यालयों ने नहीं माना सरकारी आदेश तो होगी कार्यवाही
स्कूली बच्चों के हुई बल्ले-बल्ले, दीपावली अवकाश मिलेगा इतने दिनों का
बीकानेर(शिव भादाणी )। राज्य सरकार ने इस बार दिवाली अवकाशों की तारीखों में बदलाव किया है। पहले जहां 16 से 27 अक्टूबर तक अवकाश घोषित था तो वहीं अब एक आदेश जारी कर सरकारी ने 13 से 24 अक्टूबर तक अवकाश घोषित किया गया है। शिक्षा विभाग ने इसको लेकर एक आदेश जारी किया है। इस आदेशों के अनुसार किसी निजी विद्यालय ने आदेशों की पालना नहीं की तो उस विद्यालय पर कार्यवाही की जायेगी। क्योकि कई बड़े विद्यालय ऐसे है जो अपनी मनमानी करते है वो प्राय: सरकारी आदेशों की पालना नहीं करते नजर आते है। वो बच्चों व स्टाफ को सरकारी अवकाश के दिनों में शाला बुलाते है। कई बार विभाग को इनकी शिकायतें मिलती है। इस बार मंत्री ने भी साफ साफ कहा है अगर कोई निजी विद्यालय सरकारी आदेशों की अवहेलना करता नजर आया तो उसकी मान्यता रद्द कर दी जायेगी।
स्टाफ व अभिभावकों के अभी से आने लगे फोन खुलासा ऑफिस में अभी से निजी विद्यालय के स्टाफ व अभिभावकें के फोन आने शुरु हो गये कि स्कूलों में दीपावली अवकाश कितने दिनों का है और कब से है। हमें तो विद्यालय 16 तक बुलाया है जबकि अवकाश 13 से शुरु हो जायेगा। अगर कोई निजी विद्यालय 13 के बाद अपनी शाला में अध्ययन कार्य के लिए खुला रखता है आप जागरुक नागरिक होने के नाते खुलासा ऑफिस में बताये हमें उनकी सरकारी आदेशों की धज्जिया उड़ाने वाले निजी विद्यालयों की हकीकत सामने लेकर आयेंगे।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के निर्देश पर किए गए इस बदलाव का मुख्य कारण शिविरा पंचांग में संशोधन बताया जा रहा है.बच्चों को मिलेगी 14 दिन की छुट्टीहालांकि, छात्रों के लिए यह बदलाव और भी फायदेमंद हो सकता है. 11 अक्टूबर के बाद स्कूल सीधे 25 अक्टूबर को खुलेंगे, क्योंकि 12 अक्टूबर को रविवार है. ऐसे में विद्यार्थियों को कुल 14 दिनों की लंबी छुट्टी मिल सकती है.मिड टर्म टेस्ट की तारीखें भी बदलेंगी
छुट्टियों की तारीखों में बदलाव के बाद अब मिड टर्म टेस्ट की तारीखों में भी बदलाव होने की संभावना है. पहले ये टेस्ट 13 से 15अक्टूबर तक निर्धारित थे. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के निदेशक सीताराम जाट ने शासन सचिव को पत्र लिखकर सुझाव दिया है किअब ये टेस्ट 25 से 28 अक्टूबर के बीच आयोजित किए जा सकते हैं.स्कूली बच्चों में उत्साहदिवाली की छुट्टियों का इंतजार हर साल स्कूली बच्चों को बेसब्री से होता है. यह सिर्फ त्योहार का मौका नहीं होता, बल्कि दोस्तोंऔर परिवार के साथ समय बिताने, घूमने जाने और दिवाली का पूरा आनंद लेने का मौका भी होता है. पटाखों की रौनक औरमिठाइयों की मिठास के बीच ये छुट्टियां बच्चों के लिए बेहद खास होती हैं. इस नए शेड्यूल से बच्चों को और भी ज्यादा समय मिल
पाएगा.

