
खुशखबरी: इतने करोड़ में चमकेंगी बीकानेर की सड़कें, इन सड़कों पर चलेगी मशीनें





खुशखबरी: इतने करोड़ में चमकेंगी बीकानेर की सड़कें, इन सड़कों पर चलेगी मशीनें
बीकानेर. नगर निगम ने शहर की मुख्य सड़कों की सफाई व्यवस्था को नया रूप देने की दिशा में देर से ही सही, लेकिन एक कदम बढ़ाया है। अब 10 प्रमुख मार्गों पर सफाई कार्य संवेदक फर्म के माध्यम से करवाया जाएगा। इसके लिए निगम ने दो वर्ष की अवधि के लिए पांच करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार किया है। फर्म को सड़क सफाई के लिए रोड स्वीपर मशीनें और सफाई कर्मियों दोनों का उपयोग करना होगा। निगम ने निविदा प्रक्रिया शुरू कर दी है, जो 13 अक्टूबर को खुलेगी। हालांकि, प्रक्रिया पूरी होने में समय लगने से दीपावली से पहले इस योजना का लाभ मिलना संभव नहीं दिख रहा। चिह्नित मार्गों की सफाई फर्म मशीनों और मैन्युअल दोनों तरीकों से करेगी। निगम अपनी चार रोड स्वीपर मशीनें किराये पर फर्म को देगा, जिससे निगम को राजस्व भी प्राप्त होगा। सफाई कार्य 24 घंटे, सप्ताह के सातों दिन और सालभर जारी रहेगा। मशीनों के लिए निगम की भंडारण सुविधा का उपयोग करने पर फर्म से प्रति मशीन 1500 रुपये पार्किंग शुल्क भी लिया जाएगा।
फर्म को जिन प्रमुख मार्गों की सफाई करनी होगी, उनमें करमीसर तिराहा से गंगानगर सर्कल, गंगानगर सर्कल से बीछवाल रोड, सर्किट हाउस से हल्दीराम प्याऊ, यूजियम सर्कल से अंबेडकर सर्कल, जैन स्कूल से भीनासर पुलिस चौकी, अंबेडकर सर्कल से रानीबाजार ओवरब्रिज, रानीबाजार पुलिया से मेडिकल कॉलेज चौराहा, नागणेचीजी मंदिर मार्ग, शिवबाड़ी सर्कल से व्यास कॉलोनी थाना, जयपुर रोड, पंचशती सर्कल से गौतम सर्कल, गंगानगर चौराहा से तीर्थ स्तंभ, करणीसिंह स्टेडियम लिंक रोड शामिल है।

