अजमीढ़ जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कल, 451 से अधिक स्वर्णकार समाज की प्रतिभाओं, समाज रत्न, समाज गौरव,समाज शिल्पियों का होगा सम्मान

अजमीढ़ जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कल, 451 से अधिक स्वर्णकार समाज की प्रतिभाओं, समाज रत्न, समाज गौरव,समाज शिल्पियों का होगा सम्मान

अजमीढ़ जयंती एवं प्रतिभा सम्मान समारोह कल, 451 से अधिक स्वर्णकार समाज की प्रतिभाओं, समाज रत्न, समाज गौरव,समाज शिल्पियों का होगा सम्मान
बीकानेर। श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज के आदि पुरुष महाराजा अजमीढ़ जी की जयंती की पूर्व संध्या के अवसर पर श्री मैढ़ क्षत्रिय स्वर्णकार समाज सेवी संस्था द्वारा अजमीढ़ जयंती समारोह एवं जिला स्तरीय प्रतिभा सम्मान समारोह कल माणक गेस्ट हाउस नोखा रोड में आयोजित किया जाएगा। अध्यक्ष मनीष कुमार लांबा ने बताया कि अजमीढ़ जयंती समारोह एवं प्रतिभा सम्मान समारोह में बीकानेर जिले की स्वर्णकार समाज की उन विशेष प्रतिभाओं का सम्मान किया जाएगा जिन्होंने 10वीं/ 12वी में 75% से अधिक अंक प्राप्त किए हो तथा स्नातक/अधिस्नातक B.Ed, D.El.Ed., LLB, LLM में 65% से अधिक अंक प्राप्त किए हो। इसके साथ ही NEET/CLAT/IIT/NIT/NET/SET/MBBS/BHMS/BAMS/B.VSC & AH/MD/MS/Ph.D./CA अथवा राजकीय सेवा में नियुक्त हुए हो अथवा राज्य या राष्ट्रीय स्तर की खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया हो। कार्यक्रम संयोजक मदन लावट ने बताया कि कल होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि घनश्याम सोनी आईआरएस, आंचलिक निदेशक, नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी), राजस्थान, अशोक सोनी IRS (आयकर विभाग), राज कुमार वर्मा डीआरएम आगरा,सुश्री दिव्या सोनी आर ए एस,विनोद सोनी मंडी सचिव, बीकानेर,गौरव सोनी उपायुक्त, देवस्थान विभाग, बीकानेर,पारस सोनी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमती प्रतिज्ञा सोनी तहसीलदार जोधपुर,सूरज नारायण सोनी जेलर बीकानेर,जयकिशन सोनी पुलिस निरीक्षक,दिलीप सोनी पुलिस निरीक्षक, सुरेश सोनी पुलिस निरीक्षक एवं श्रीमती रेखा सोनी पुलिस निरीक्षक जयपुर रहेगी। मैनेजमेंट कमेटी सदस्य श्रवण कुकरा जयकिशन रोड़ा, शिवकमल जोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम में समाज हित में उपलब्धि हासिल करने वाले नागरिकों को समाज रत्न,समाज गौरव, समाज शिल्पियों सहित ज्वेलरी जगत में बेहतरीन रोजगार के अवसर प्रदान करने वाले उद्यमियों का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम के मीडिया संयोजक एडवोकेट अनिल सोनी ने बताया कि उक्त समारोह शाम 4 बजे से आयोजित होगा जिसमें स्थानीय जन प्रतिनिधि, पुलिस अधिकारी, अधिवक्ता, चिकित्सक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहेंगे। कार्यक्रम के अंत में सामूहिक भोज का आयोजन होगा।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |