
बीकानेर संभाग से बड़ी खबर : हिंसा के बाद स्कूल और इंटरनेट बंद, हिंसा के आरोप में 19 गिरफ्तार





बीकानेर संभाग से बड़ी खबर : हिंसा के बाद स्कूल और इंटरनेट बंद, हिंसा के आरोप में 19 गिरफ्तार
हनुमानगढ़। हनुमानगढ़ में गुरुद्वारा मेहताबगढ़ में हिंसा के बाद धार्मिक स्थल को पुलिस ने अपने नियंत्रण में ले लिया है। यहां से सभी पक्षों के लोगों को बाहर निकाल दिया गया है। केवल 5 लोगों को अंदर रहने की अनुमति दी गई।
गोलूवाला कस्बे के इस गुरुद्वारा में शुक्रवार सुबह भड़की हिंसा के बाद से पूरे क्षेत्र में इंटरनेट बंद है। शनिवार को लगातार दूसरे दिन एरिया के स्कूलों में भी छुट्टी रही। हिंसा के आरोप में अब तक 19 लोगों की गिरफ्तारी हुई है।
गुरुद्वारा मेहताबगढ़ में नई प्रबंधन कमेटी बनाने को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इसी के चलते शुक्रवार (3 अक्टूबर) की सुबह 3:15 बजे 50 से ज्यादा लोगों ने गुरुद्वारे में घुसकर हमला कर दिया था। इस झड़प में बच्चों सहित 8 लोग घायल हुए थे।
हालात को देखते हुए कस्बे में 15 थानों की पुलिस और RAC के जवान तैनात हैं। वहीं, पुलिस ने 17 नामजद समेत अन्य लोगों के खिलाफ मारपीट, लूट और राजकार्य में बाधा का मामला दर्ज किया था।
प्रशासन ने शुक्रवार रात को गुरुद्वारे को खाली करवाकर अपने नियंत्रण में ले लिया। पीलीबंगा एसडीएम ने गोलूवाला थाना अधिकारी को गुरुद्वारा मेहताबगढ़ का रिसीवर नियुक्त किया है।
इसके बाद शुक्रवार रात को ही थाना अधिकारी ने गुरुद्वारे का नियंत्रण संभाल लिया। फिलहाल गुरुद्वारे में एक पाठी समेत केवल पांच लोग रहेंगे।
इंटरनेट बंद और स्कूलों में छुट्टी
गुरुद्वारा में विवाद के चलते गोलूवाला में शुक्रवार रात से इंटरनेट बंद है। वहीं, एहतियातन सभी सरकारी और निजी स्कूलों में भी छुट्टी है। वहीं, हनुमानगढ़ ASP जनेश तंवर ने बताया- मामला संवेदनशील जरूर है, लेकिन पूरी तरह नियंत्रण में है।
गुरुद्वारे के संचालन और देखरेख को लेकर जो भी कानूनी प्रक्रिया होगी, वह नियमानुसार पूरी की जाएगी। साथ ही उन्होंने आमजन से अफवाहों पर ध्यान न देने और शांति बनाए रखे।

