
बदमाशों युवक के साथ मारपीट कर जबरदस्ती पिलाई शराब, सुनसान जगह पटक कर हुए फरार





बदमाशों युवक के साथ मारपीट कर जबरदस्ती पिलाई शराब, सुनसान जगह पटक कर हुए फरार
बीकानेर। जबरदस्ती शराब पिलाकर युवक के साथ मारपीट करने का मामला व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। घटना नागणेची मंदिर के पास की है।
इस संबंध में पवनपुरी स्थित नागणेची मंदिर के पास रहने वाले गणेश पुत्र लक्ष्मणराम ने चौधरी कॉलोनी निवासी सहीराम पुत्र नारायण राम, विजय वर्गिय ढाणी के पास रहने वाले मुकेश पुत्र लेहराम, नापासर निवासी धर्माराम पुत्र मोडाराम व नानुराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई व उसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। इस दौरान आरोपियों ने उसका मोबाइल छीन लिया। उसे मरा समझकर खरनाल के पास सुनसान जगह पर पटक दिया और वहां भाग गए। परिवादी ने बताया कि मारपीट से उसके सिर में चोटें आई है। पुलिस ने परिवादी की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मामले की जांच हैड कांस्टेबल पदम सिंह को सौंपी गई

