
बीकानेर के इस ज्वेलरी शोरूम में पहुंची तीन महिलाऐं सोने की चूड़ियां लेकर हुई फरार





बीकानेर। खुलासा न्यूज । शहर में इन दिनों चोरो के हौसले बुलंद होते ही जा रहे है। अब एक शोरूम में खरीदारी करने पहुंची महिलाऐं सोने की चूड़ियां लेकर पार हो गई। मामला केईएम रोड स्थित एक शोरूम का है। मिली जानकारी के अनुसार रामपुरिया हवेली के पास छींपों का मोहल्ला निवासी बलदेव सोनी की ओर से कोटगेट थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि केईएम रोड पर उसका रजवाड़ा ज्वैलर्स नाम से शोरूम है।
तीन महिलाएं शाम को करीब 4:15 बजे उसके शोरूम पर खरीदारी करने आई। उन्होंने चूड़ियां दिखाने के लिए कहा। थोड़ी देर बाद नापसंद कर चली गई। उनके जाने के बाद सामान का मिलान किया तो चार चूड़ियां कम मिलीं जिनका वजन 40.64 ग्राम था। तीनों महिलाएं सोने की चार चूड़ियां चुरा कर ले गईं। मामला दर्ज कर लिया है। शोरूम के सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े थे। आसपास के कैमरे खंगाले जा रहे हैं जिससे कि महिलाओं की पहचान की जा सके।

