डूडी की अंतिम यात्रा में शामिल होने गहलोत, डोटासरा सहित कई नेता कुछ देर में पहुंचेंगे बीकानेर, दोपहर को होगा अंतिम संस्कार

डूडी की अंतिम यात्रा में शामिल होने गहलोत, डोटासरा सहित कई नेता कुछ देर में पहुंचेंगे बीकानेर, दोपहर को होगा अंतिम संस्कार

बीकानेर। राजस्थान कांग्रेस के बड़े नेता रामेश्वर डूडी (62) का शुक्रवार देर रात बीकानेर में निधन हो गया। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे डूडी लंबे समय से बीमार थे। परिवार के अनुसार वे करीब 25 महीने से कोमा में थे। डूडी की पहचान किसान नेता के साथ पेंट-शर्ट वाले जाट नेता के तौर पर भी थी। साल 2004 के बीकानेर लोकसभा चुनाव में उन्होंने बीजेपी कैंडिडेट और एक्टर धर्मेंद्र को कड़ी चुनावी टक्कर दी थी। रामेश्वरलाल डूडी का बीती रात को निधन हो गया।
जिसके बाद से प्रदेश में शोक की लहर छा गयी। आज दोपहर एक बजे डूडी की अंतिम यात्रा बीकानेर उनके निवास स्थान से नोखा रोड़ ड्यूनेक मोटर के पास जाएगी। इससे पहले उनके अंतिम दर्शन के लिए पार्थिव शरीर रखा जाएगा। जानकारी के अनुसार प्रदेश के कई नेता अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।
पूर्व सीएम अशोक गहलोत,पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा,नेता प्रतिपक्ष टीकराम जूली, मुखराम धत्तरवाल, अजय काजला, मक़सूद अहमद, साजिद सुलेमानी, भाजपा नेता दिलीप पूरी सहित अनेक नेता डूडी की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे।
Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |