
बीकानेर: नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी और न्याय की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठे





बीकानेर: नाबालिग से दुष्कर्म, आरोपी की गिरफ्तारी और न्याय की मांग को लेकर परिजन धरने पर बैठे
बीकानेर। नापासर थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश व्याप्त है। पीड़िता के परिजन बीकानेर कलेक्टर कार्यालय के सामने धरने पर बैठ गए हैं और आरोपियों की गिरफ्तारी व न्यायिक कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
परिजनों ने बताया कि 23 सितंबर की रात करीब 10 बजे बच्ची अपने दादी के घर जा रही थी, तभी बाइक सवार चार युवकों—मगाराम, मनोज, मनीराम और सुधीर—ने उसे रास्ते से उठाकर ले गए और उसके साथ दुष्कर्म किया। परिजनों का आरोप है कि पुलिस ने पहले आरोपियों को गिरफ्तार किया, लेकिन बाद में बच्ची पर दबाव डालकर उसका बयान बदलवा दिया गया।
आक्रोशित परिजनों का कहना है कि जब तक आरोपियों की दोबारा गिरफ्तारी कर न्याय नहीं दिलाया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।

