
मठाधिकारी व उनके चेला अन्य पांच सात लोगों पर संस्थान पर लगा ताला तोडक़र राजकीय संपति रिकॉर्ड खुर्दबुर्द करने का लगा आरोप





मठाधिकारी व उनके चेला अन्य पांच सात लोगों पर संस्थान पर लगा ताला तोडक़र राजकीय संपति रिकॉर्ड खुर्दबुर्द करने का लगा आरोप
बीकानेर। मठाधिकारी, उनके चेला व अन्य पांच-सात लोगों पर संस्थान पर लगा ताला तोडक़र राजकीय संपति, राजकीय रिकॉर्ड को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगा है। यह आरोप राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ लिमिटेड जयपुर के कनिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश पारीक पुत्र पुरुषोत्तम लाल ने कोटगेट पुलिस को रिपोर्ट देते हुए लगाए है।घटना 30 सितंबर 2025 को रानी बाजार स्थित शिव संपति ट्रस्ट में हुई। संस्थान के कनिष्ठ लिपिक ओमप्रकाश पारीक ने रिपोर्ट मेंबताया कि सरकारी संस्था राजस्थान राज्य बुनकर सहकारी संघ लिमिटेड की रानी बाजार स्थित शिव संपति ट्रस्ट की दुकान है, जहांआरोपियों ने 30 सितंबर को संस्थान पर लगा ताला तोडक़र गैर कानूनी तरीके से प्रवेश कर उपलब्ध राजकीय संपति, राजकीय रिकॉर्ड को खुर्द बुर्द कर दिया व नया ताला लगाकर कब्जा कर लिया।पुलिस ने कनिष्ठ लिपिक की रिपोर्ट के आधार पर मठाधिकारी, चेला व अन्य पांच-सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया।जिसकी जांच हैड कांस्टेबल रेवंतराम को सौंपी गई है।

