श्री सालासर बालाजी पैदल यात्री संघ हुआ रवाना

श्री सालासर बालाजी पैदल यात्री संघ हुआ रवाना

श्री सालासर बालाजी पैदल यात्री संघ हुआ रवाना

खुलासा न्यूज़। श्री सालासर बालाजी पैदल यात्री संघ पाबु चौक,नई लाईन, गंगाशहर से 1 अक्टूबर 2025 साय 4:15 बजे पाबु चौक गंगाशहर स्थित हनुमान जी मंदिर में जोत के दर्शन कर सालासर के लिए रवाना हुआ । सभी पाबु चौक के वासियों द्वारा संघ का स्वागत किया। यह संघ 1991 में अपनी पैदल यात्रा प्रारम्भ की थी। यह संघ की 33 वी पैदल यात्रा है। संघ के गणमान्य सदस्य मांगीलाल जी शर्मा, चोरुलाल जी नाई, लिखमाराम जी सुथार ने पैदल यात्रियों का दुपट्टा पहनाकर स्वागत किया। श्री सालासर बालाजी पैदल यात्रा गंगशाहर से डूंगरगढ़ बीदासर, डूंगर बालजी, सुजानगढ़ होते हुए दिनांक 7 अक्टूबर 2025 को सालासर बालाजी धाम दर्शन करेंगे।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |