कल्ला व जेठनन्द की रेलवे प्रशासन को दो टूक में कहा स्टेशन से इधर -उधर नहीं होगी मुरलीधर व्यास की मूर्ति

कल्ला व जेठनन्द की रेलवे प्रशासन को दो टूक में कहा स्टेशन से इधर -उधर नहीं होगी मुरलीधर व्यास की मूर्ति

कल्ला व जेठनन्द की रेलवे प्रशासन को दो टूक में कहा स्टेशन से इधर -उधर नहीं होगी मुरलीधर व्यास की मूर्ति
बीकानेर । बीकानेर रेलवे स्टेशन पर लगी मुरलीधर व्यास की मूर्ति को इधर-उधर नहीं होने दिया जाएगा। इसके लिए कांग्रेस और भाजपा नेता दोनों एक मंच पर आ गए हैं। एक-दूसरे के राजनीतिक विरोधी होने के बाद भी विधायक जेठानन्द व्यास और पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला ने एक स्वर में रेलवे की कार्रवाई का विरोध करते हुए साफ कर दिया कि मूर्ति को नहीं हटने देंगे। रेलवे ने भी फिलहाल इस काम को टाल दिया है।
रेलवे स्टेशन के हॉल में हुई बैठक में मुरलीधर व्यास की मूर्ति रेलवे स्टेशन के रेनोवेशन के बाद भी इसी स्थान पर रखने की सहमति बनी है। अगर मूर्ति को इधर-उधर किया गया तो आंदोलन किया जाएगा, जिसकी सारी जिम्मेदारी रेलवे प्रशासन की होगी। रेलवे रेनोवेशन के वक्त मूर्ति के चारों तरफ फैंसिंग की जाएगी। ये काम रेलवे अपने स्तर पर करेगा। मूर्ति को किसी भी तरह का नुकसान नहीं होगा।
नहीं आए रेलवे के आला अधिकारी
इस मीटिंग में रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक को आना था, लेकिन वो नहीं आए। उनकी जगह शंकरलाल बैरवा और प्रहलाद सिंह राजपुरोहित को भेजा गया जो सहायक अभियंता स्तर के अधिकारी है। वार्ता के लिए बीकानेर पश्चिम के विधायक जेठानन्द व्यास, पूर्व मंत्री डॉ. बी.डी. कल्ला, समाजवादी नेता नारायण दास रंगा, दिलीप जोशी, भंवर पुरोहित सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

 

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |