बीकानेर: एक ही महीने में डेंगू के इतने केस रिपोर्ट, पीबीएम के इस वार्ड को ट्रॉमा आईसीयू बनाया

बीकानेर: एक ही महीने में डेंगू के इतने केस रिपोर्ट, पीबीएम के इस वार्ड को ट्रॉमा आईसीयू बनाया

बीकानेर: एक ही महीने में डेंगू के इतने केस रिपोर्ट, पीबीएम के इस वार्ड को ट्रॉमा आईसीयू बनाया

बीकानेर। मानसून की विदाई सुहानी कभी नहीं होती। मानसून के जाने के बाद मौसमी बीमारियों का दौर शुरू हो जाता है। डेंगू ने फिर से अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। घर-घर लोग सर्दी, बुखार, जुकाम के शिकार हो रहे हैं। सीएमएचओ की एक्टिविटियां कागजों में ही चल रही हैं।डेंगू के इस साल के अब तक 154 रोगी रिपोर्ट हो चुके हैं। जनवरी से अगस्त तक रोगियों की संख्या 63 थी। सितंबर माह की 28 तारीख तक 91 रोगी नए आ गए। यह आंकड़ा चौंकाने वाला है। क्योंकि पिछले सालों का ट्रेंड बताता है कि डेंगू का फैलाव सितंबर में तेजी से शुरू होता है। अक्टूबर और नवंबर इसका पीक टाइम है।

दिसंबर में फिर से गिरावट होने लगती है। हनुमान हत्था, धोबी धोरा, पुरानी गिन्नाणी जलभराव क्षेत्र होने के कारण यहां काफी घरों में लोग डेंगू के पीड़ित हैं। सरकार की निशुल्क योजनाओं के लोग पीबीएम जाने के बजाय प्राइवेट हॉस्पिटल में दिखाकर इलाज ले रहे हैं। एक महीन में 91 केस आना व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े करता है। टीमें लगातार काम कर रही हैं।

सीजनल डिजीज के लिए डी वार्ड को आईसीयू बनाया गया है। मलेरिया और डेंगू का प्रकोप शुरू होने के साथ ही गंभीर रोगियों को इस वार्ड में भर्ती किया जाता है, लेकिन वर्तमान में इस वार्ड का उपयोग ट्रॉमा केसों के लिए किया जा रहा है। क्योंकि ट्रॉमा सेंटर का आईसीयू और पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड एक साल से मरम्मत के चलते बंद है। डेंगू के गंभीर रोगियों को रखने के लिए पीबीएम प्रशासन को दूसरी व्यवस्था करनी होगी। हालांकि मेडिसिन विभाग के दो आईसीयू हैं, लेकिन उनमें अन्य बीमारियों के रोगी भर्ती होने से बेड खाली नहीं मिलता।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |