बीकानेर: शहर के ये हाल, निवर्तमान डिप्टी मेयर के पिता सीवरेज चैंबर में गिरे

बीकानेर: शहर के ये हाल, निवर्तमान डिप्टी मेयर के पिता सीवरेज चैंबर में गिरे

बीकानेर: शहर के ये हाल, निवर्तमान डिप्टी मेयर के पिता सीवरेज चैंबर में गिरे

बीकानेर। नगर निगम लाख दावा करे कि शहर में हालात सामान्य है मगर सीवरेज चैंबर तक बंद नहीं किए गए। इसका सीधा उदाहरण निवर्तमान डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार के पिता गणेशीलाल पंवार के साथ हुई घटना है। पंवार सुबह घूमने जा रहे थे। उनके ही घर के पास सीवरेज का चैंबर खुला था। वे उसमें गिर गए। दोनों पैरों में चोट आई और पैरों ने काम करना बंद कर दिया। अब शुक्रवार को उनका ऑपरेशन होगा।

दरअसल कुछ दिन पहले ही निवर्तमान डिप्टी मेयर और भाजपा के उपाध्यक्ष राजेन्द्र पंवार के पिता गणेशीलाल मॉर्निंग वॉक करने के लिए रानीबाजार में अपने ही घर के पास जा रहे थे। उस रास्ते में सीवरेज का चैंबर खुला था। पूरा ढक्कन ही नहीं था। अल सुबह अंधेरा होने के कारण उन्हें दिखाई नहीं दिया और उसमें गिर पड़े। उनके दोनों पैरों में चोटें आई। उनके दोनों पैरों ने काम करना भी बंद कर दिया।

चिकित्सकों को दिखाया तो उन्होंने पैरों का ऑपरेशन बताया। अब शुक्रवार को ऑपरेशन होगा। घटना सार्वजनिक इसलिए नहीं हुई क्योंकि राजेन्द्र पंवार खुद निगम के डिप्टी मेयर रहे। अब भाजपा में जिला पदाधिकारी हैं। उनकी ही सरकार में इस तरह की घटना सार्वजनिक होने से सरकार और प्रशासन का मजाक बनेगा मगर बात दब नहीं सकी।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |