दशहरा उत्सव के दौरान युवक पर गिरा जलता हुआ कुंभकरण का पुतला, झुलसे युवक को पहुंचाया अस्पताल

दशहरा उत्सव के दौरान युवक पर गिरा जलता हुआ कुंभकरण का पुतला, झुलसे युवक को पहुंचाया अस्पताल

दशहरा उत्सव के दौरान युवक पर गिरा जलता हुआ कुंभकरण का पुतला, झुलसे युवक को पहुंचाया अस्पताल

श्रीगंगानगर। 70 फीट के रावण की आंखों से अंगारे बरसने लगे। इसके बाद दसों सिरों के साथ रावण धधक उठा। श्रीगंगानगर में श्रीसनातन धर्म महावीर दल की ओर से 74वां विजयादशमी महोत्सव सुखाड़िया सर्किल के रामलीला मैदान में संपन्न हुआ।

गुरुवार शाम 6:27 बजे 70 फीट के रावण, 65 फीट कुंभकर्ण और 60 फीट ऊंचे मेघनाद के पुतले के साथ लंका का दहन हुआ। मेला देखने के लिए हजारों लोग उमड़े। मेघनाद के सिर का 20 फ्यूज बत्तियों के साथ चारों दिशाओं में घूमना दर्शकों के लिए मुख्य आकर्षण रहा। रावण की आंखों से बरसते अंगारे और नाभि में घूमता चक्र, साथ ही कुंभकर्ण का अट्टहास ने भीड़ को आकर्षित किया।

सूरतगढ़ में दशहरा उत्सव के दौरान कुंभकरण का जलता हुआ पुतला युवक पर गिर गया। जिससे युवक झुलस गया। हादसा रावण के पुतले का दहन करते समय हुआ। घायल युवक लक्ष्मण राठौड़ को सरकारी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |