
पिकअप पलटने से एक दर्जन श्रद्धालु घायल, 7 गंभीर हालत में रेफर





पिकअप पलटने से एक दर्जन श्रद्धालु घायल, 7 गंभीर हालत में रेफर
चूरू। चूरू जिले के रतनगढ़ में सालासर बालाजी के दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी एक पिकअप पलट गई। इस हादसे में करीब एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गए, जिनमें से सात की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है।यह घटना रतनगढ़ तहसील के गांव सांगासर के पास हुई। घायलों के अनुसार पिकअप में करीब 15 श्रद्धालु सवार थे, जो पैदलसालासर गए थे और दर्शन के बाद वापस लौट रहे थे। गांव सांगासर के पास सडक़ पर अचानक गोवंश आ जाने से पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई।सभी घायलों को निजी वाहनों से सरकारी जालान अस्पताल रतनगढ़ में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद, सात गंभीरघायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।
रेफर किए गए घायलों में रतनगढ़ के गांव भानुदा निवासी राजूराम नायक (20), विक्रम जाट (21), कमलेश नायक (18), सांवरमल नायक (18), अमित जाट (20) और फेफराम नायक (17) शामिल हैं। इनके अलावा सरदारशहर तहसील के गांव सिंगड़ीनिवासी गोपाल जाट (30) को भी रेफर किया गया है।घटना के बाद जिला अस्पताल में लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घटना के संबंध मेंजानकारी ली। फिलहाल, इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं हुई है।

