बीकानेर: युवक को गाड़ी में डाल कर ले गए, गाड़ी की स्पीड कम हुई, तो वह गेट खोल कर कूद गया

बीकानेर: युवक को गाड़ी में डाल कर ले गए, गाड़ी की स्पीड कम हुई, तो वह गेट खोल कर कूद गया

बीकानेर: युवक को गाड़ी में डाल कर ले गए, गाड़ी की स्पीड कम हुई, तो वह गेट खोल कर कूद गया
बीकानेर। युवक को जबरन गाड़ी में डालकर ले जाने और मारपीट कर रुपए छीनने का मामला सामने आया है। चूरू के सांडवा हाल पता खतूरिया कॉलोनी निवासी सुरेन्द्र गोदारा ने राहुल लेघा, दौलत गोदारा, प्रकाश बिश्नोई, विशाल गोदारा एवं आठ-दस अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। बताया कि 29 सितंबर को आरोपी राहुल का फोन आया। दिन मेंरुपए की डिमांड की। रात को वह अपने दोस्त श्रवण चौधरी, रविन्द्र व उपेन्द्र के साथ जयपुर रोड स्थित एक होटल पर खाना खाने गया था। तब आरोपी दौलत गोदारा का उसके मोबाइल पर कॉल आया और पूछा कहां है। उसे एड्रेस बताया। इसके कुछ देर बाद आरोपी जयपुर रोड स्थित रेस्टोरेंट में आए और रुपयों की फिर डिमांड की। रुपए देने से इनकार करने पर मारपीट करने लगे। जबरन गाड़ी में डालकर उदासर फांटे के सामने वाली सड़क पर ले गए, जहां मारपीट की और 20 हजार रुपए छीन लिए। इसी दौरान गाड़ी की स्पीड कम हुई, तो वह गेट खोल कर कूद गया। इसके बाद आरोपी वहां से गाड़ी लेकर भाग गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 109200 रेट , 22 कैरट 114200 चांदी 150200 |