
बीकानेर : नयाशहर पुलिस ने यहां मकान में दी दबिश, जुआ खेल रहे 10 जनों को गिरफ्तार कर 50 हजार रुपए किए जब्त





बीकानेर : नयाशहर पुलिस ने यहां मकान में दी दबिश, जुआ खेल रहे 10 जनों को गिरफ्तार कर 50 हजार रुपए किए जब्त
बीकानेर। नयाशहर थाना पुलिस ने पासो (घोडी) पर जुआ खेला रहे जुआरियों पर कार्रवाई है। पुलिस टीम ने आईजी हेमंत शर्मा व एसपी कावेन्द्र सागर के निर्देशों पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन में सिओ श्रवणदास संत के नेतृत्व में थानाधिकारी कविता पुनियां की टीम ने त्यौंहार के मद्देनजर जुआरियों के संभावित ठिकानों पर निगरानी की। जिसके बाद पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए पासों पर घोडी खिलवा रहे लोगों को पकड़ा है। पुलिस टीम ने झंवरों के चौक में काका के मकान में दबिश देकर दस को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 50200 रूपए जब्त किए है। पुलिस टीम ने रामकिशन आचार्य उर्फ चौरसा, मुरली व्यास, नरेन्द्र, शिवशंकर ओझा, सत्यनारायण व्यास, किसन छंगाणी, नवरतन ओझा, महेशकुमार दर्जी, केदारनाथ पुरोहित, सुनील छंगाणी को गिरफ्तार किया है। कार्रवाई करने वाली टीम में थानाधिकारी कविता पुनियां, रामचन्द्र, रामफलसिंह, अजय कुमार, भवानी सिंह, शोभा, अशोक शामिल रहें।

