
पुष्करणा सावा की तिथि का गुरूवार को होगा निर्धारण





पुष्करणा सावा की तिथि का गुरूवार को होगा निर्धारण
बीकानेर। हर दो वर्षो में होने वाले पुष्करणा समाज के सावे, सामूहिक विवाह की तिथि का निर्धारण विजयदशमी (दशहरा) 02.10.2025 गुरुवार को होगा। सावा शोधन का कार्य घेरूलालजी शिव मन्दिर, व्यास पार्क, जस्सोलाई तलाई, रात 08ः30 बजे से शुरू होगा।
पुष्करणा सावा समिति के संयोजक नारायण दास व्यास ने बताया कि सावे की तिथि के निर्धारण के लिए शहर के प्रसिद्ध विद्ववानों, कर्मकाण्डी, ज्योतिषाचार्य एवं पंचांग निर्माताओ आदि को निमंत्रण दिए गए है। इस पर सभी ज्योतिषाचार्य अपने-अपने अलग-अलग मतों के अनुसार अनेक तिथियों पर शुद्ध सावे के लिए चर्चा करेंगे एवं सामूहिक सावे की तिथि के निर्धारण के पश्चात् पुष्करणा सामूहिक सावे का सम्पूर्ण कार्यक्रम (टाईम टेबल) धनतेरस 18.10.2025 (शनिवार) को मानेश्वर महादेव मंदिर, विधिवत राजकीय उद्घोषणा के साथ किया जाएगा।
पुष्करणा सामूहिक सावा समिति के अध्यक्ष श्री मक्खन लाल व्यास ने बताया कि पुष्करणा समाज के बालक-बालिकाओं के पाणिग्रहण संस्कार व बालकों के यज्ञोपवीत संस्कार के लिए सामूहिक सावा शिव-पार्वती के समक्ष विभिन्न विद्वान पंडितों द्वारा शास्त्रार्थ के माध्यम से निर्धारित होगा एवं अंत में सर्वसम्मति से शुद्ध सावे का प्रस्ताव पारित होता है।
सावा समिति के अध्यक्ष द्वारा इस कार्यक्रम के संचालन हेतु कमेटी का गठन किया है जिसमें श्रीकांत व्यास, शिव कुमार व्यास, सुरेन्द्र व्यास, गोपाल व्यास (काला महाराज), ब्रजेश्वर लाल व्यास, कानु लाल व्यास आदि सदस्यगण सम्मिलित हैै एवं सावा शोधन (तिथि निर्धारण) हेतु समस्त प्रकार की तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है। सावा घोषणा स्थल घेरूलाल जी शिव मंदिर में भी साज-सजावट कर दी गई है। इस कार्यक्रम को आम नागरिक को दिखाने के लिए मंदिर के बाहर विशाल LED लगाकर कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया जाएगा।

