
खुशखबरी: दिवाली से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी





खुशखबरी: दिवाली से पहले केंद्र सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते में 3% बढ़ोतरी
खुलासा न्यूज़। त्योहारों का सिलसिला शुरू होते ही केंद्र सरकार ने कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को बड़ी सौगात दी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 3% की वृद्धि को मंजूरी दी गई। सरकार के इस फैसले से 1 करोड़ 15 लाख से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनभोगी लाभान्वित होंगे। दिवाली से ठीक पहले आई यह राहत कर्मचारियों और पेंशनर्स के चेहरों पर मुस्कान ले आई है।
जनवरी में कितनी हुई थी DA-DR बढ़ोतरी?
इससे पहले, केंद्रीय कैबिनेट ने 1 जनवरी, 2025 से महंगाई भत्ते (DA) और महंगाई राहत (DR) में 2% की बढ़ोतरी की थी, जिससे लगभग 1.15 करोड़ केंद्रीय सरकारी कर्मचारी और पेंशनभोगी खुश हुए थे. इस बढ़ोतरी के बाद, महंगाई भत्ता, बेसिक सैलरी के 53% से बढ़कर 55% हो गया था.
ये बढ़ोतरी 7वें केंद्रीय वेतन आयोग की सिफारिशों पर तय फॉर्मूले के अनुसार की गई थी. बता दें कि महंगाई भत्ते और महंगाई राहत कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को महंगाई से बचाने और उनकी जीवन-यापन लागत को समायोजित करने के लिए दिया जाता है.
कितनी बढ़ जाएगी सैलरी?
फिलहाल केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 55% है. इसमें करीब 3% की बढ़ोतरी का ऐलान हुआ है, जिसके बाद DA बढ़कर 58% हो जाएगा. ये बढ़ोतरी जुलाई 2025 से लागू मानी जाएगी. यानी कर्मचरियों को उनकी बेसिक सैलरी का 58% महंगाई भत्ते के तौर पर दिया जाएगा.
जिन कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 60,000 रुपये है, उन्हें अभी महंगाई भत्ते के तौर पर 33,000 रुपये मिलता है. 3% की बढ़ोतरी के बाद उन्हें महंगाई भत्ते के रूप में 34,800 रुपये मिलेगा. यानी उनकी ग्रॉस सैलरी में 1,800 रुपये बढ़ जाएंगे.

