
नोखा विधायक सुशीला डूडी के प्रयासों से नोखा क्षेत्र के आठ विद्यालयों में कक्षा-कक्ष के निर्माण की स्वीकृति





नोखा विधायक सुशीला डूडी के प्रयासों से नोखा क्षेत्र के आठ विद्यालयों में कक्षा-कक्ष के निर्माण की स्वीकृति
बीकानेर। नोखा विधानसभा क्षेत्र के शहरी व ग्रामीण विद्यालयों में विधायक सुशीला रामेश्वर डूडी के प्रयासों से नव कक्षा कक्ष की स्वीकृति जारी की है। नोखा शहर के राजकीय चाचा नेहरू बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में दो कक्षा निर्माण, राजकीय उच्च प्राथमिक बाबा छोटू नाथ विद्यालय जसरासर में तीन कक्षा निर्माण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मैयासर में दो कक्षा कक्ष का निर्माण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय लीलका में दो कक्षा कक्ष व बरामद निर्माण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जे डी मगरा में तीन कक्षा कक्ष व बरामदा निर्माण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय देसलसर में दो कक्षा कक्ष व बरामदा निर्माण, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कावलियो प्याऊ रामनगर पंचायत उदासर में दो कक्षा कक्ष व राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय काहिरा में चार कक्षा कक्ष का निर्माण की स्वीकृत जारी हुई है।

