
कल रात पंचशती सर्किल पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, गंभीर घायल लेकिन अभी तक कोई मुकदमा नहीं हुआ दर्ज





कल रात पंचशती सर्किल पर दो पक्षों में हुआ झगड़ा, गंभीर घायल लेकिन अभी तक कोई मुकदमों नहीं हुआ दर्ज
खुलासा न्यूज। सोमवार रात्रि पंचशती सर्किल में दो गुट में जमकर झगड़ा हुआ है। इससे पूरे इलाके में दहशत फ़ैल गई । बताया जा रहा है दो गुटो में आपसी रंजिश है जिससे दोनों गुट आमने सामने हो गये। इस झगड़े में दो जने बुरी तरह घायल हो गये है। हालांकि अभी तक कोई लेकिन खबर लिखे जाने तक कोई fir दर्ज नहीं हुई है। वहीं सदर थानाधिकारी दिगपाल ने झगड़े की पुष्टि की है उन्होंने बताया कि देर रात इलाके में दो गुट आपसे में भिड़े है। पंचशती सर्किल एरिया में लगातार ऐसी घटनाएं हो रही है लेकिन पुलिस का ऐसे अपराधियों कोई अंकुश नहीं है । खुले आम झगड़ा करते है फायर भी करते है लेकिन कोई खौफ नजर नहीं आता है । झगड़ा देर रात बी वेज रेस्टोरेंट के आगे बताया जा रहा है

