
होमगार्ड के आईजी संदीप सिंह चौहान ने गृहरक्षा प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय का किया निरीक्षण





होमगार्ड के आईजी संदीप सिंह चौहान ने गृहरक्षा प्रशिक्षण केंद्र कार्यालय का किया निरीक्षण
बीकानेर। राजस्थान गृहरक्षा विभाग, जयपुर के पुलिस महानिरीक्षक (आईपीएस) संदीप सिंह चौहान सोमवार को एक दिवसीय दौरे पर बीकानेर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र कार्यालय का निरीक्षण किया और विभागीय अधिकारियों से मुलाकात कर कर्मचारियों की समस्याएं सुनीं। निरीक्षण के दौरान आईपीएस संदीप सिंह चौहान ने कहा कि होमगार्ड जवान पुलिस के साथ मिलकर न केवल सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बना रहे हैं, बल्कि विभिन्न विभागों में भी जिम्मेदारी और निष्ठा के साथ अपनी सेवाएं दे रहे हैं, जो सराहनीय है। कार्यालय पहुंचने पर सीमा गृहरक्षा दल बीकानेर के कमांडेंट अरुण सिंह भाटी एवं गृहरक्षा प्रशिक्षण केन्द्र बीकानेर के कंपनी कमांडर वीर सिंह गिल ने पुष्प गुच्छ भेंट कर पुलिस महानिरीक्षक का स्वागत किया। इस अवसर पर प्लाटून कमांडर ओमप्रकाश सिंह शेखावत, श्याम प्रताप सिंह, महावीर प्रसाद, मुख्य आरक्षी गोरीशंकर स्वामी, आरक्षी पूजा साध, सुनीता भाखर, वाहन चालक आरक्षी मंजू रणवां, अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी लाल खान, वरिष्ठ सहायक सुनील गोदारा, सहायक लेखाधिकारी सोनी मेघवाल सहित स्वयंसेवक योगेंद्र सिंह, रेवंत सिंह, भैरुरत्न भादाणी, बाबूलाल आदि उपस्थित रहे।

