[t4b-ticker]

निराला ऑप्टिकल ने की एक नई पहल

बीकानेर। मुरलीधर व्यास नगर रोड पर निराला ऑप्टिकल, बीकानेर के एल एन व्यास ने अपनी दुकान के आगे एक आटोमेटिक सेनेटाइजर मशीन लगाई है जिससे आने वाला कोई भी राहगीर जो कि  मुरलीधर व्यास नगर में प्रविष्ट हो रहा है। या आना जाना कर रहा है वह अपने  हाथो को ऑटोमैटिक सेंसर युक्त सेनेटाइजर मशीन से सेनेटाइज कर सकता है । उदघाटन करते हुए पार्षद दुर्गा दास छंगाणी ने बताया कि श्याम कंप्यूटर द्वारा निर्मित उक्त सेनेटाइजर मशीन में सेंसर लगाए हुए है। जिसके बटन के नीचे हाथ ले जाने पर बिना मशीन को छुए हाथ मे सेनेटाइजर आएगा मशीन की विधिवत पूजा पण्डित गंगाधर व्यास ने मंत्रोचार पूर्वक सर्वजन हिताय करवाई उक्त कार्यक्रम में MDV सेलिब्रिटी ग्रुप के योगेश बिस्सा व श्याम व्यास ने कहा की सभी व्यापारी भाइयों को भी उक्त मशीने आपने प्रतिष्ठान में लगवानी चाहिए जिससे ग्राहक भी व स्वयं भी सुरक्षित रहे।
Join Whatsapp