
कार के आगे सांड से कार पलटी, सांड की हुई दर्दनाक मौत, पांच युवक बाल बाल बचे




कार के आगे सांड से कार पलटी, सांड की हुई दर्दनाक मौत, पांच युवक बाल बाल बचे
बीकानेर। नेशनल हादवें पर सेरुणा के पास एक कार सांड से टकरा कर पलट गई। जिससे सांड की मौके पर ही मौत हो गई और कार में सवार लोगों के चोटे आई। सेरूणा थाने के हैड कांस्टेबल पूर्णमल टीम के साथ मौके पर पहुंचे और पांचों युवकों को पीबीएम अस्पताल भेजा। पांचो युवक सालासर बाबा के दर्शन कर बीकानेर लौट रहें थे। लखासर टोल की क्रेन ने मौके पर पहुंच कर गाड़ी व मृत सांड को रास्ते से हटवा कर रास्ता क्लीयर करवाया। घटना स्थल पर पहुंचे ग्रामीणों ने बताया कि कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और कार की हालत देखकर लोगों ने बाल बाल बचे पांचो युवकों के लिए राहत जताई।


✕
टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 107500 रेट , 22 कैरट 112600 चांदी 149200 |टी.एन.ज्वैलर्स हॉलमार्क ज्वैलरी शोरूम बाबूजी प्लाजा मो 800355555 जेवराती सोना 20 कैरट 107500 रेट , 22 कैरट 112600 चांदी 149200 |